Harbhajan Singh (Photo Source: Instagram)
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद Harbhajan Singh अब कमेंट्री की दुनिया में नाम बना रहे हैं, जहां वो हर मेगा टूर्नामेंट में अपनी आवाज के जरिए छाप छोड़ने की कोशिश करते हैं। इस बीच पूर्व स्पिन गेंदबाज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख फैन्स का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया है।
Kamran Akmal की क्लास लगा दी Harbhajan Singh ने
हाल ही में इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान एक शो में Kamran Akmal ने अर्शदीप सहित सिख लोगों का मजाक उड़ा दिया था, जिसे लेकर Harbhajan Singh भड़क गए थे। ऐसे में हरभजन ने कामरान को अपने ट्वीट में टैग कर फटकार लगाई औ काफी कुछ सुनाया था, जिसके बाद कामरान ने भी ट्वीट कर माफी मांग ली थी। अब इन दोनों के ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
Harbhajan Singh ने क्या घटिया हरकत कर दी कमेंट्री बॉक्स में
*Harbhajan Singh का कमेंट्री बॉक्स से एक वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
*जहां इस वायरल वीडियो में वो नवजोत सिंह सिद्धू पर नोट उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
*कमेंट बॉक्स के जरिए फैन्स ने पूर्व स्पिनर की लगाई क्लास, नोट उड़ाने पर हुए गुस्सा।
*दूसरी ओर वीडियो में ये दोनों पूर्व दिग्गज खिलाड़ी काफी खुश नजर दिख रहे हैं।
ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है Harbhajan Singh का
View this post on Instagram
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
एक नजर डालते हैं इस पूर्व खिलाड़ी के ट्वीट पर भी
Lakh di laanat tere Kamraan Akhmal.. You should know the history of sikhs before u open ur filthy mouth. We Sikhs saved ur mothers and sisters when they were abducted by invaders, the time invariably was 12 o’clock . Shame on you guys.. Have some Gratitude @KamiAkmal23 😡😡🤬 https://t.co/5gim7hOb6f
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 10, 2024
टीम इंडिया की जीत पर क्या बोला था ये पूर्व खिलाड़ी?
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में सिर्फ 119 रन बनाए थे, उसके बाद भी रोहित की टीम ने पाक के खिलाफ जीत की कहानी लिखते हुए 6 रनों से इस मैच को जीत लिया था। जिसके बाद Harbhajan Singh ने टीम इंडिया की जमक तारीफ की थी, उन्होंने कहा था कि- हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना जानते हैं। साथ ही हरभजन सिंह ने ये भी कहा था की- टीम इंडिया टी20 प्रारूप की सबसे मजबूत टीम है।