Rahul Chahar (Image Credit- Instagram)
एक समय टीम इंडिया से Rahul Chahar और उनके भाई दीपक साथ मे खेलते थे, लेकिन लगातार गिरता प्रदर्शन और चोट ने दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम से दूर कर दिया। वही अब दोनों ही वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिससे जुड़े नजारे सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं।
दीपक के करियर को प्रभावित कर रही है चोट
Rahul Chahar के बड़े भाई यानी की दीपक चाहर ने अपनी तेज गेंदबाजी से एक वक्त सनसनी मचा दी थी, लेकिन लगातार चोटिल होने के कारण दीपक टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहते हैं। इस साल IPL में भी दीपक चोट के कारण कुछ मैच नहीं खेल पाए थे, वहींं इस साल इस तेज गेंदबाज ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है टीम इंडिया से और ना वो एशिया कप के लिए चुने गए थे और ना ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए।
Rahul Chahar बल्लेबाज के तौर पर करना चाहते हैं टीम इंडिया में वापसी
*लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहींं हैं स्पिनर Rahul Chahar
*ऐसे में राहुल घरेलू क्रिकेट और लोकल लीग खेल रहे हैं इन दिनों।
*इंस्टाग्राम पर स्पिन गेंदबाज ने अपना एक वीडियो किया है शेयर।
*इस वीडियो में राहुल बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए आ रहे हैं नजर।
एक नजर Rahul Chahar के बल्लेबाजी अभ्यास वाले वीडियो पर
A post shared by Rahul Chahar (@rdchahar1)
कुछ दिनों पहले एक लोकल लीग खेल रहा था ये खिलाड़ी
A post shared by Rahul Chahar (@rdchahar1)
टीम इंडिया से आखिरी बार कब खेला था ये खिलाड़ी?
साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में युजी चहल की जगह राहुल चाहर को चुना गया था, लेकिन ये फैसला टीम इंडिया के हक में नहीं गया था। बस उसकी के बाद से राहुल टीम इंडिया से बाहर हो गए और उनकी वापसी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। राहुल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टी20 मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था, इस गेंदबाज ने अपने करियर में एक ही इंटरनेशनल वनडे मैच खेला है और वो लंका के खिलाफ साल 2021 में खेला था।