Khaleel Ahmed (Image Credit- Instagram)
तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अंडर-19 वर्ल्ड कप से सुर्खियां बटोरी थी, जिसके बाद इस खिलाड़ी को IPL में खेलने का मौका मिला था। वहां भी खलील की रफ्तार का जादू सभी ने देखा, फिर इसी प्रदर्शन के बदौलत उनकी टीम इंडिया में एंंट्री हो गई थी। लेकिन ज्यादा समय तक ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह नहीं बरकरार रख सका, फिलहाल खलील टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
अभी भी खलील अहमद के पास वापसी के मौके हैं
अभी के समय में टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं, जो लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में खलील अहमद के लिए टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं होगा, भारतीय टीम में वापसी करने के लिए पहले तेज गेंदबाज को घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा और फिर ही खलील को टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है।
खलील अहमद के साथ ये क्या हो गया अब?
*खलील अहमद को टीम इंडिया से खेले हो गए हैं 4 साल।
*टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है ये खिलाड़ी।
*खलील ने शेयर की थी इंस्टा स्टोरी पर अपने एक नई तस्वीर।
*फिटनेस के बाद काफी थकान में नजर आ रहा थे खिलाड़ी।
इंस्टा स्टोरी पर ये तस्वीर पोस्ट की है तेज गेंदबाज खलील अहमद ने
(Image Credit- Instagram)
कमाल की तस्वीरें डालता है इंस्टा पर ये तेज गेंदबाज
कैसा रहा है तेज गेंदबाज का टीम इंडिया के लिए सफर?
तेज गेंदबाज खलील अहमद की अचानक से टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, जहां इस खिलाड़ी ने साल 2018 में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था। खलील ने एशिया कप में 18 सितंबर 2018 को हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया से अपना पहला मैच खेला था, वहीं आखिरी बार वो साल 2019 में इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए नजर आए थे। फिलहाल खलील IPL में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं, जहां उन्हें टीम लगातार मौके देती है और इससे पहले वो कई सालों तक SRH टीम से खेले थे।