Rahul Tewatia (Image Credit- Instagram)
IPL में अच्छे-अच्छे गेंदबाजों का करियर खत्म करने के पीछे बल्लेबाज राहुल तेवतिया का बहुत बड़ा हाथ रहा है, जहां तेवतिया लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं। लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पा रहा है और अब इस खिलाड़ी का एक अलग ही रूप सामने आया है।
साल 2020 में काफी सुर्खियां बटोरी थी तेवतिया ने
साल 2020 का IPL कोरोना के कारण UAE में खेला गया था, उस समय राहुल तेवतिया राजस्थान का हिस्सा थे लीग में। इस दौरान एक मैच में पंजाब के खिलाफ तेवतिया ने एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे, जिसके बाद वो खबरों में आ गए थे। फिलहाल राहुल गुजरात की टीम से IPL खेलते हैं और वहां भी बतौर फिनिशर कमाल कर रहे हैं।
क्रिकेट छोड़ ये क्या करने लगे हैं राहुल तेवतिया अब?
*राहुल तेवतिया ने हाल ही में लगाई थी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर।
*जहां अपनी इस तस्वीर में तेवतिया पूजा-पाठ करते हुए आ रहे थे नजर।
*साथ ही तस्वीर में काफी ज्यादा बदले-बदले नजर आ रहे थे बल्लेबाज।
*इससे पहले भी मंदिर के कई पोस्ट शेयर कर चुका है ये बल्लेबाज।
राहुल तेवतिया ने लगाई थी ये इंस्टा स्टोरी
कुछ दिनों पहले भी ऐसा ही पोस्ट शेयर किया था बल्लेबाज ने
A post shared by Rahul Tewatia (@rahultewatia20)
टीम इंडिया में एंट्री हुई, लेकिन मौका नहीं मिला
साल 2020 के IPL में दमदार प्रदर्शन के बाद तेवतिया टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की नजरों में आ गए थे, जिसके बाद 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उनका टीम इंडिया में भी चयन हुआ था। लेकिन वो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे, कुछ समय बाद फिर से लंका के खिलाफ भी 2021 में इस बल्लेबाज को टीम चुना गया था। वहां उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला, ऐसे में तेवतिया ने हार नहीं मानी और वो लगातार IPL में धमाकेदार प्रदर्शन कर खुद को साबित करने में लगे हुए हैं। साथ ही उन्हें फिर से टीम इंडिया में जगह बनाने का विश्वास है।