Gautam Gambhir (Photo Source: Instagram)
टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir हंसते हुए काफी कम नजर आते हैं, वो ज्यादातर मौके पर काफी ज्यादा गंभीर दिखते हैं। लेकिन जब वो मस्ती-मजाक करने पर आते हैं, तो फैन्स को उनका ये अवतार काफी ज्यादा ही पसंद आता है। वहीं अब एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गौतम एक दम गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
कुछ समय पहले Gautam Gambhir पर बहुत मीम बने थे
जी हां, कुछ समय पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच Gautam Gambhir हद से ज्यादा Troll हुए थे। उन्हें लेकर गजब के मीम्स बने थे और कुछ फैन्स ने तो ये भी बोल दिया था कि गंभीर कोच बनने के लायक नहीं थे। खबर ये भी आई थी कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहती है, तो फिर गंभीर से टेस्ट टीम की कोचिंग वापस ले ली जाएगी। लेकिन ये सब रिपोर्ट्स के तहत सामने आया था।
आपको मिलाते हैं “नटखट” Gautam Gambhir से
*Star Sports ने सोशल मीडिया पर Jatin Sapru-हरभजन सिंह का वीडियो शेयर किया गया।
*इस वीडियो में ये दोनों Gautam Gambhir की बात कर रहे थे, तभी पीछे से आ गए गंभीर।
*वहीं गेट के उस पार खड़े गंभीर से मजाक-मस्ती करने लगे गए थे एंकर Jatin Sapru।
*साथ ही इस दौरान काफी ज्यादा Chill मूड में दिखे गंभीर, उनके चेहरे पर थी मुस्कान।
Gautam Gambhir भी हंसी-मजाक कर लेते हैं कभी-कभी
The one where GG smiles! 🙈
Blink it and you miss it! Moments like these are rarer than @harbhajan_singh bowling a left-arm spin! 😂#AUSvINDOnStar 3rd Test 👉 SAT, 14th DEC, 5:20 AM onwards! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/5k5uyshTG8
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 10, 2024
कुछ समय पहले अपनी बेटियों के लिए खास पोस्ट शेयर किया था गंभीर ने
View this post on Instagram
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं गौतम गंभीर
जी हां, गौतम गंभीर अपने बेबाक बयानों के लिए काफी मशहूर हैं, जहां वो हर बात सीधे तरीके से बोलते हैं और किसी तरह से बातों को घूमाते नहीं हैं। जिसके चलते कभी-कभी गंभीर फैन्स के निशाने पर भी आ जाते हैं, लेकिन उनको इस बार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। वैसे गंभीर जब भी वर्ल्ड कप 2011 की बात करते हैं, तो धोनी के फैन्स उनको Troll कर देते हैं और इन फैन्स का कहना है कि गंभीर को धोनी से जलन होती है।