Praveen Kumar And Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma यारों के यार हैं, जहां हिटमैन दोस्ती निभाने में हमेशा आगे रहते हैं। भारतीय टीम के कई पुराने खिलाड़ियों के साथ आज भी रोहित की पक्की दोस्ती है, जिसका नजारा हाल ही में देखने को मिला है और कप्तान साहब की खास दोस्त के साथ में तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान Rohit हुए फेल
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है, जहां पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में कप्तान Rohit Sharma अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए। इस दौरान हिटमैन ने 19 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाकर आउट हो गए, जिसे देख फैन्स काफी ज्यादा ही निराश हुए। वैसे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बतौर स्पिनर जडेजा औ अश्विन को मौका दिया है, एक बार फिर से कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है और ये देख फैन्स काफी ज्यादा ही गुस्सा नजर आए।
कप्तान Rohit Sharma की ये तस्वीर देख फैन्स को याद आई एक लड़ाई
*टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने एक खास तस्वीर पोस्ट की है।
*तस्वीर में प्रवीण के साथ नजर आए टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma
*वहीं पूर्व तेज गेंदबाज ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- पुरानी यादें ताजा हो गई।
*तस्वीर देख फैन्स को ऑस्ट्रेलिया में रोहित-प्रवीण की कुछ लोगों से हुई लड़ाई याद आ गई।
प्रवीण कुमार ने कप्तान Rohit Sharma के साथ ये तस्वीर शेयर की
A post shared by Praveen Kumar (PK) (@praveenkumarofficial)
एक नजर रोहित के इस फैन की तस्वीर पर भी डालते हैं
The Poster for captain Rohit Sharma at Chepauk stadium.🔥
The madness for boss @ImRo45 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/7z8LqJT0bO
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 19, 2024
टीम इंडिया का ज्यादा फोकस अब टेस्ट क्रिकेट पर होगा
जी हां, टीम इंडिया अब ज्यादा से ज्यादा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर करेगी, जहां रोहित की कप्तानी में टीम अभी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया घरेलू मैदानों पर टेस्ट सीरीज खेलेगी, फिर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इस बीच बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम टी20 सीरीज भी खेलेगी, तो अगली वनडे सीरीज टीम साल 2025 में खेलेगी और वो सीरीज इंग्लैंड टीम के खिलाफ होगी।