Rohit Sharma And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
रोहित शर्मा पहले मुंबई टीम के कप्तान हुआ करते थे, लेकिन इस सीजन से अब उनको पूर्व कप्तान के नाम से पुकारा जाएगा। भले ही रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया हो, लेकिन उसके बाद भी रोहित का क्रेज फैन्स के बीच बना हुआ है। जो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है और अब हिटमैन की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
फिलहाल अभ्यास सत्र में नजर नहीं आए रोहित शर्मा
इस समय मुंबई टीम ने IPL 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है, जहां कप्तान हार्दिक पांड्या से लेकर ईशान किशन टीम के साथ जुड़ गए हैं और नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन अभी तक टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ में अभ्यास सत्र के लिए नहीं जुड़े हैं और वो टेस्ट सीरीज के बाद से आराम कर रहे हैं। इस बीच वो मुंबई और विदर्भ का रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच भी देखने पहुंचे थे।
रोहित शर्मा के आगे हार्दिक पांड्या बोल सकते हैं क्या?
*इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं बल्लेबाज रोहित शर्मा।
*इसी कड़ी में हिटमैन ने अपने नई तस्वीर की फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर।
*काले रंग की जैकेट में रोहित किसी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं, आए हजारों कमेंट्स।
*वहीं MI के नए वीडियो में पूर्व कप्तान दिखे टीम की नई जर्सी में भी।
नए लुक में रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
हाल ही MI टीम के नए वीडियो में नजर आए थे हिटमैन
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
फैन्स चाहते हैं रोहित अब MI टीम से ना खेले
जब से मुंबई टीम ने रोहित को कप्तानी से हटाया है, तब से फैन्स काफी ज्यादा निराश और गुस्से में हैं। ऐसे में फैन्स चाहते हैं कि हिटमैन अगले सीजन से अपनी टीम बदल ले, सोशल मीडिया पर फैन्स लिखते हैं कि हिटमैन को CSK या RCB टीम से खेलना चाहिए। वैसे IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, ऐसे में MI टीम रोहित को रिलीज कर सकती और नई टीम इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती है।