BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

कप्तान से क्या बात करते ही कुलदीप यादव ने निपटा दी वेस्टइंडीज की पूरी टीम? जडेजा भी रह गए हैरान

कप्तान से क्या बात करते ही कुलदीप यादव ने निपटा दी वेस्टइंडीज की पूरी टीम? जडेजा भी रह गए हैरान

कप्तान से क्या बात करते ही कुलदीप यादव ने निपटा दी वेस्टइंडीज की पूरी टीम? जडेजा भी रह गए हैरान

Ravindra Jadeja Kuldeep Yadav (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत में बड़ी भूमिका रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने निभाई है। रविंद्र जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिया, वहीं कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। दोनों गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज 114 रनों पर ऑलआउट हो गई।

जिसके बाद भारत ने इशान किशन के अर्धशतकीय पारी के दम पर जीत हासिल की। वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत के बाद रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर बातें की, और एक-दूसरे की जमकर तारीफ करते हुए भी नजर आए।

एक बॉलिंग यूनिट की तरह हमने गेंदबाजी की- कुलदीप यादव

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बात करते हुए कहा, ‘तेज गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई, मुकेश कुमार का डेब्यू था उसने अच्छा गेंद डाला। फिर आपकी (रवींद्र जडेजा) की बारी आई फिर आपने जल्दी विकेट झटके। मैं आउट करने के लिए देख रहा था और खुशकिस्मती से सब आ गए और 2-3 ओवर में आउट हो गए। सब अच्छा रहा एक अच्छी बॉलिंग यूनिट की तरह हमने गेंदबाजी की।’

वहीं रवींद्र जडेजा ने आगे इस बात को भी हाइलाइट किया कि विकेट स्पिन के लिए काफी अच्छा था। रवींद्र जडेजा ने आगे बताया कि टीम की कोशिश यही थी कि रन कम देने हैं। क्योंकि जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था तब भी परिस्थितियां मुश्किल थी, गेंद बल्ले पर ठीक से आ नहीं रहा था, और स्पिन काफी ज्यादा हो रहा था।

यह भी पढ़े- WI vs IND: भारत से हार के बाद बहाने बनाने पर उतर आए शाई होप! कहा- क्रिकेट देखने वाला कोई भी व्यक्ति…..

कोहली के शानदार कैच को लेकर जडेजा ने कही यह बात

वेस्टइंडीज के पारी के दौरान 18वें ओवर में विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर शानदार कैच पकड़ा। रोमारियो शेफर्ड ने ड्राइव मारा लेकिन गेंद सीधा स्लिप पर तैनात विराट कोहली की तरफ चली गई और उन्होंने एक हाथ से कैच पकड़ लिया। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली के शानदार कैच के बारे में भी बात की।

रवींद्र यादव ने कहा, ‘विकेट से बहुत स्पिन हो रहा था, अच्छा लगता है मैं हर बार लोगों की गेंदबाजी पर ऐसे कैच पकड़ता हूं मेरी बॉल पर भी कोई इतना अच्छा कैच पकड़ सकता है। बहुत ही शानदार कैच था। ऐसे विकेट पर जब फील्डर का साथ होता है तो गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ जाता है।’

Exit mobile version