Rohit And Mohammed Shami (Photo Source: Instagram)
Mohammed Shami को टीम इंडिया से खेले 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है, सभी को उम्मीद थी की BGT के जरिए वो भारतीय टीम में वापसी करेंगे। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ होता हुआ नजर नहीं आया है, इस बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच हारने ने के बाद कप्तान रोहित ने शमी को लेकर बात की और एक बड़ा बयान दिया।
Mohammed Shami को लेकर कप्तान रोहित ये क्या बोल गए?
पिंक बॉल टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा मीडिया के सवालों का सामना कर रहे थे, इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे शमी की वापसी पर सवाल किया था। उस सवाल पर रोहित ने कहा कि- शमी के लिए टीम के दरवाजे खुले हैं, हम उन पर नजर बनाए रखे हुए हैं। आगे रोहित ने कहा कि- लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए शमी के घुटने में फिर से सूजन आ गई थी, जिसने उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारियों में बाधा डाली है और हमें शमी को लेकर काफी ध्यान रखना होगा चीजों का। साथ ही हिटमैन ने कहा कि-हम नहीं चाहते कि वो यहां खेलने आए और फिर से उनको कुछ हो जाए, इसलिए उनका 100 प्रतिशत फिट होना जरूरी है.। मीडिया को रोहित ने ये भी बोलो कि- शमी ने लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला हैं, ऐसे में उन पर वापसी का प्रेशर बनाना सही नहीं होगा और एक प्रोफेशनल टीम उन पर नजर रखे हुए है।
कप्तान रोहित ने इस वीडियो में की Mohammed Shami को लेकर बात
ROHIT SHARMA TALKING ABOUT THE RETURN OF SHAMI:
– Waiting for Shami show in BGT 🤞 pic.twitter.com/sIF6raXGcQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2024
Shami ने किस टीम के खिलाफ खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच?
*Mohammed Shami ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 नवंबर में खेला था।
*वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था शमी का आखिरी इंटरनेशनल मैच।
*उसके बाद शमी ने करवाई थी अपने टखने की सर्जरी, कई महीनों से थे NCA में।
* NCA में अपनी फिटनेस पर किया काम, फिर खेला बंगाल टीम से घरेलू क्रिकेट।
घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाया था शमी ने
जी हां, शमी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी की है, जहां पहले उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। उसके उन्होंने बंगाल टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली है।
हाल ही में ये पोस्ट शेयर किया था शमी ने सोशल मीडिया पर
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)