Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की कप्तानी की जमकर आलोचना की है। उनके मुताबिक बाबर आजम कप्तान के रूप में अपनी कप्तानी में बिल्कुल भी सुधार नहीं कर पाए थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बाबर आजम ने कप्तान के पद से इस्तीफा देकर बहुत ही सही फैसला लिया।
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। इसके बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह इस्तीफा तीनों ही प्रारूपों से दिया था।
जुनैद खान ने कहा कि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने अपनी कप्तानी में काफी सुधार किया और टीम ने 2017 में उन्हीं की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। वहीं बाबर आजम की कप्तानी में ऐसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला।
नादिर अली के पॉडकास्ट पर जुनैद खान ने कहा कि, ‘एक कप्तान के रूप में बाबर आजम ने बिल्कुल भी सुधार नहीं किया। अगर आप सरफराज भाई को देखेंगे तो उन्होंने दिन प्रतिदिन अपनी कप्तानी में काफी सुधार किया। हम लोग उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीते और टी-20 में दुनिया की नंबर 1 टीम बने। लोग कहेंगे कि बाबर आजम की कप्तानी में हम लोगों ने वनडे में पहला स्थान हासिल किया लेकिन यह स्थान हमने कमजोर टीम के खिलाफ खेल कर हासिल किया। बाबर जल्द सीखने वाले नहीं है और उनके कप्तानी भी इतनी अच्छी नहीं रही थी।’
बाबर आजम को अपनी कप्तानी में आक्रामकता दिखानी चाहिए थी: जुनैद खान
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘आप विराट कोहली या पैट कमिंस को देखें। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 उन्हीं की कप्तानी में जीता। विराट कोहली की बात की जाए तो उन्हें भी परेशान होते हुए देखा गया है लेकिन उनके पास आक्रामक क्रिकेट खेलने का जज्बा है। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद उन्हें भी परेशान होते हुए देखा गया लेकिन उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
लोग कहेंगे कि धोनी और फ्लेमिंग आक्रामक नहीं थे लेकिन उन्हें पता था की टीम की कप्तानी कैसी करनी है। बाबर आजम को इन सब चीजों के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता है। आपको आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिए ताकि खिलाड़ियों में भी जोश देखने को मिले।’