SL VS BAN (Pic Source-Twitter)
इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की बात की जाए तो टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।
श्रीलंका की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं रही थी और कुसल परेरा 4 रन बनाकर बांग्लादेश के खिलाफ आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बाद तमाम श्रीलंकाई फैंस को टीम के कप्तान कुसल मेंडिस से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। कुसल मेंडिस इस मैच में 30 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाकर आउट हो गए।
कुसल मेंडिस का विकेट बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने नाम किया। कुसल मेंडिस शाकिब अल हसन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने अच्छा रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से अच्छी तरह से नहीं लगी और हवा में काफी ऊंची गई। फील्डर ने इस कैच को काफी अच्छी तरह से पूरा किया। एक बार फिर श्रीलंकाई टीम के कप्तान ने तमाम फैंस को काफी निराश किया।
पाथुम निस्संका भी वापस लौटे पवेलियन
इनफॉर्म बल्लेबाज पाथुम निस्संका ने इस मुकाबले में 36 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 41 रनों की शानदार पारी खेली। उनका विकेट Tanzid Hasan Sakib ने झटका। फिलहाल बांग्लादेश को लगातार दो बड़े झटके लग चुके हैं और अब टीम के बाकी खिलाड़ियों को संभाल कर खेलना बेहद जरूरी है।
बता दें, श्रीलंका ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम का नेट रन रेट भी काफी खराब है और उनका भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।
बांग्लादेश आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। उन्होंने 7 मैच में सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है जबकि 6 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। श्रीलंका की बात की जाए तो वो अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।