Bangladesh Cricket Team (Photo Source: Twitter)
बांग्लादेशः आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के चलते खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। जिसके चलते ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को दूसरे लीग में भाग लेने के लिए नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) देने से इनकार करती है।
बांग्लादेशी खिलाड़ी हाल ही में खत्म हुए आईपीएल और काउंटी चैंपियनशिप के सारे मैचों में भाग लेने में असमर्थ थे। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के दो स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और लिटन दास को, कनाडा में होने वाले ग्लोबल टी-20 लीग के तीसरे सीजन में भाग लेने के लिए NOC सर्टिफिकेट सौंप दिया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कही यह बात
ग्लोबल टी-20 लीग 20 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह सीजन 6 अगस्त को समाप्त होगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जलाल युनूस का कहना है कि अभी हाल में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं है तो बोर्ड को खिलाड़ियों को NOC देने में कोई आपत्ति नहीं है। शाकिब अल हसन कनाडा में होने वाले ग्लोबल टी-20 लीग के लिए 20 जुलाई से 29 जुलाई तक उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़े- BAN vs AFG 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज के लिए शाकिब अल हसन ने की बांग्लादेश टीम में वापसी
वहीं लिटन दास पूरे टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। जलाल युनूस ने डेली स्टार पर बात करते हुए कहा, ‘शाकिब को ग्लोबल टी-20 लीग खेलने के लिए NOC दे दी गई है और उन्होंने 20 जुलाई से 29 जुलाई तक के लिए NOC मांगी थी।’
जलाल युनूस ने आगे कहा, ‘लिटन दास ने 20 जुलाई से 6 अगस्त के लिए NOC मांगी थी। दोनों को ही एनओसी दे दी गई है। अभी कोई नेशनल ड्यूटी नहीं है और शाकिब और लिटन को हेड कोच और मैनेजमेंट से चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई। विश्व कप से पहले इस अवधि में वे जो प्रतिस्पर्धी खेल खेल सकते हैं वह हमारे लिए अच्छा है।’
लंका प्रीमियर लीग 30 जुलाई से शुरू हो रहा है। ग्लोबल टी-20 लीग का हिस्सा बनने के बाद शाकिब अल हसन लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का हिस्सा बनेंगे। वहीं जिसके बाद शाकिब अल हसन एशिया कप 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए पहले पाकिस्तान जाएगी। अगर टीम अगले राउंड में पहुंचती है तो टीम आगे के मुकाबलों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।
यह भी पढ़े- टी-20 प्रारूप के टॉप 5 खिलाड़ी जिनको रोक पाना है नामुमकिन