Team India (Image Credit- Instagram)
10 तारीख यानी की कल टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, दोनों टीमों के बीच कुल 3 मैचों की टी20 सीरीज होगी। वहीं पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कड़ी तैयारी की है, जिसका वीडियो भी टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है।
कैसा है टीम इंडिया का अफ्रीका के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड?
भले ही टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप या टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाती हो, लेकिन Bilateral Series में इस टीम को हराना इतना आसान नहीं है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है, जहां अभी तक टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारतीय टीम ने कुल 13 मैच अपने नाम किए हैं, तो 10 मुकाबलों में अफ्रीका की टीम को जीत मिली है और 1 मैच बेनतीजा रहा है। लेकिन रिकॉर्ड अपनी जगह है और घरेलू मैदानों का फायदा अपनी जगह है, जहां इस बार अफ्रीका को अपने घरेलू मैदानों का फायदा होगा और टीम इंडिया इस बार उछाल भरी पिचों पर खेलने उतरेगी।
अफ्रीका को करना है फेल, तो टीम इंडिया को करना होगा बड़ा खेल
*कल डरबन में खेला जाएगा टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच पहला टी20।
*जिसे लेकर टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र में जमकर बहाया है पसीना।
*उछाल भरी पिचों पर बल्लेबाजों ने की मेहनत, तो गेंदबाजों ने जानी गणित।
*वीडियो में रिंकू सिंह ने कहा कि यहां की पिच पर में काफी ज्यादा उछाल है।
टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से ये वीडियो आया सामने
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
जडेजा ने ये भी ये तस्वीर की है इंस्टा पर पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
तीनों सीरीज के लिए भारतीय टीम (Vs साउथ अफ्रीका)
वनडे सीरीज
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।
टी20 सीरीज
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।
टेस्ट सीरीज
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।