Nasser Hussain and Ollie Robinson (Pic Source-Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। काफी समय से कई लोग इस महत्वपूर्ण सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग और बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने पिछले 1 साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेला है और उसका रिजल्ट भी टीम को मिला है।
इंग्लिश क्रिकेट टीम ने ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में ‘Bazball’ तकनीक से क्रिकेट खेला और कई लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की। इस समय खेले जा रहे एशेज 2023 में भी टीम आक्रमक क्रिकेट खेलना चाहेगी और इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि टीम के गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। एशेज सीरीज 2023 से पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन ने युवा तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की।
नासिर हुसैन ने आईसीसी को बताया कि, ‘आप किसी भी क्रिकेट को देखें ओली रॉबिंसन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उनके काउंटी के आंकड़े, अंतरराष्ट्रीय आंकड़े, घर के और बाहर के भी रिकॉर्ड, कुकाबुरा गेंद, ड्यूक गेंद सब में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और विकेट भी हासिल किए हैं। वो फिर भी है और तमाम लोग उन पर निगाहें जमाए हुए हैं। ओली रॉबिंसन ने रन भी ज्यादा नहीं लुटाए हैं।’
एशेज में कैसी गेंदबाजी करेंगे ओली रॉबिंसन, नासिर हुसैन ने की बड़ी भविष्यवाणी
इंग्लिश टीम के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन ने आगे कहा कि, ‘शुरुआत ऐसी ही होगी और यह लड़ाई तब तक शुरू नहीं होगी जब तक पहली गेंद फेंकी ना जाए। भविष्यवाणी और एक दूसरे की कमिया तब तक नहीं बताई जाएगी जब तक मुकाबले की शुरुआत ना हो।’
दोनों टीमों के बीच एजबेस्टन में पहला एशेज टेस्ट 2019 में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों से मात दी थी। ओली रॉबिंसन की बात की जाए तो उन्होंने 16 टेस्ट मुकाबलों में 21.27 के औसत से 66 विकेट झटके हैं।