Skip to main content

ताजा खबर

ओली पोप ने रचा इतिहास, 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

ओली पोप ने रचा इतिहास 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Ollie Pope (Photo Source: Getty Images)

बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे ओली पोप ने श्रीलंका के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में जारी तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। जी हां, पोप का यह टेस्ट क्रिकेट में 7वां शतक है और यह सातों शतक उन्होंने अलग-अलग टीमों के खिलाफ बनाए हैं।

ओली पोप टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले 7 शतक 7 अलग-अलग टीमों के खिलाफ जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। पोप अभी तक साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, इंडिया, वेस्टइंडीज और अब श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं। पोप अभी तक ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ शतक नहीं जड़ पाए हैं।

ओली पोप के टेस्ट शतकों की बात करें तो उन्होंने टेस्ट करियर का पहला शतक जनवरी 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था, वहां उन्होंने 135 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 205 रन का रहा है, यह टेस्ट क्रिकेट में उनका एकमात्र दोहरा शतक है, उन्होंने यह दोहरा शतक आयरलैंड के खिलाफ जून 2023 में लगाया था।

ओली पोप ने श्रीलंका के खिलाफ अपना 7वां शतक 102 गेंदों पर पूरा किया, यह इंग्लैंड के कप्तान द्वारा टेस्ट क्रिकेट में जड़ा गया दूसरा सबसे तेज शतक था। पूर्व कप्तान ग्राहम गूच इस लिस्ट में टॉप पर हैं, उन्होंने भारत के खिलाफ 1990 में 95 गेंदों पर शतक लगाया था।

ओली पोप के सभी टेस्ट शतक अब तक

135* बनाम दक्षिण अफ्रीका

145 बनाम न्यूजीलैंड

108 बनाम पाकिस्तान

205 बनाम आयरलैंड

196 बनाम भारत

121 बनाम वेस्टइंडीज

103* बनाम श्रीलंका

वहीं तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बोर्ड पर लगाए। ओली पोप 103 और हैरी ब्रूक 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले दिन खराब रोशनी के चलते 44.1 ओवर का ही मैच हो पाया। श्रीलंका की तरफ से लाहिरु कुमारा ने दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड के लिए पोप के अलावा बेन डकेट ने 86 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं जो रूट इस बार कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।

আরো ताजा खबर

VIDEO: कीड़ों की वजह से बाधित हुआ तीसरा टी-20 मैच, प्लेयर्स को छोड़ना पड़ा मैदान

SA vs IND (Photo Source: X)भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा T20I मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले...

“दूसरे टी20 मैच के बाद वह मेरे कमरे में आए और मुझसे पूछा कि…..”- तिलक की शतकीय पारी पर बोले SKY

Tilak Verma & SKY (Photo Source: Getty)दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला गया। इस मैच...

Ramandeep Singh ने अपने डेब्यू पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

Ramandeep Singh (Photo Source: Getty Images)दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला गया।...

14 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)1) SA vs IND: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 में 11 रन से हराया, तिलक वर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन साउथ अफ्रीका और...