Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter/X)
Paris Olympics 2024: पेरिस में जारी ओलंपिक में कल 4 अगस्त को टेनिस में गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच, दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और युवा कार्लोस अल्कारेज के बीच खेला गया।
तो वहीं इस मुकाबले में 37 वर्षीय जोकोविच ने अल्कारेज को सीधे मुकाबले में 7-6, 7-6 के सेट से हराया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि युवा खिलाड़ी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
दूसरी ओर, इस कड़े मुकाबले में 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी की हार पर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), युवा खिलाड़ी को बड़ी सलाह देते हुए नजर आए हैं।
सचिन तेंदुलकर ने कार्लोस अल्कारेज को दी अहम सलाह
बता दें नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज के बीच हुए फाइनल मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में सचिन ने लिखा- शाबास नोवाक जोकोविच, पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर।
कार्लोस अल्कारेज आपने एक मजबूत लड़ाई लड़ी और जाहिर है कि आपका आने वाले कल उज्ज्वल है, लेकिन जोकोविच जब भी सर्विस करते थे तो उनकी आस्तीन में एक इक्का होता था। मेरी राय में, आज यह उनकी सफलता की यही कुंजी थी। अल्कारेज के पास वह सब कुछ है जो इस खेल में चाहिए, लेकिन सभी जगहों पर हावी रहने के लिए उसे अपने सर्विस बढ़ानी होगी।
देखें सचिन तेंदुलकर की ये सोशल मीडिया पोस्ट
Well done, @DjokerNole, on winning the gold medal at #Paris2024.@carlosalcaraz put up a strong fight and obviously has a bright future ahead, but Djokovic had an ace up his sleeve whenever he was serving. That was the key to his success today, in my opinion. Alcaraz has what it… pic.twitter.com/zReqhtSap8
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 4, 2024
नोवाक जोकोविच ने 16 साल बाद जीता ओलंपिक पदक
तो वहीं इस जीत के बाद सर्बियाई खिलाड़ी ने करीब 16 साल बाद ओलंपिक पदक अपने नाम किया है। इससे पहले जोकोविच ने साल 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक में ब्रांन्ज मेडल अपने नाम किया था। साथ ही अगर अल्कारेज यह फाइनल मैच जीत जाते, तो उनके पास सबसे कम उम्र में ओलंपिक चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन दुखद वह इसे हासिल नहीं कर पाए।