BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ऑस्ट्रेलिया से आए वीडियो ने भारतीयों का दिन बनाया और भी खास, हमारे तिरंगे की कुछ अलग ही है बात

ऑस्ट्रेलिया से आए वीडियो ने भारतीयों का दिन बनाया और भी खास हमारे तिरंगे की कुछ अलग ही है बात

ऑस्ट्रेलिया से आए वीडियो ने भारतीयों का दिन बनाया और भी खास हमारे तिरंगे की कुछ अलग ही है बात

MCC Ground (Pic Source-X)

आज यानी 15 अगस्त को भारत में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय स्वतंत्रता दिवस को शानदार तरीके से मनाया गया। तमाम भारतीय लोगों ने राष्ट्रगान गाकर यह खास दिन मनाया।

बता दें, 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी, जिसके बाद से भारत एक स्वतंत्र देश बना। यह दिन हर देशवासी के लिए गर्व करने का है। तमाम लोग अलग-अलग तरीके से इस खास दिन को मनाते हैं। भारत के हर कोने में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाता है। लोग एक-दूसरे को मिठाई बांटते हैं और इस खास दिन को मनाते हैं।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भी तमाम लोगों ने काफी शानदार तरीके से भारत के स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रगान गाकर सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि लोग मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ‘जन गण मन’ गा रहे हैं। यही नहीं भारत का राष्ट्रीय ध्वज भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फहराया गया।

यह रही वीडियो:

बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। इन दोनों टीमों ने हमेशा ही एक-दूसरे के खिलाफ काफी अच्छे मुकाबले खेले हैं। हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला गया था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 में करारी शिकस्त दी थी। यही नहीं भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को भी अपने नाम किया था। इन दोनों टीमों के बीच 2023 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी जिसको भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।

इससे पहले भी 2020-21 सीजन में इन दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारत ने अपने नाम किया था। अब एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है और रोहित शर्मा एंड कंपनी इसे अपने नाम जरुर करना चाहेगी। यह टेस्ट सीरीज इसी साल नवंबर महीने में खेली जाएगी।

Exit mobile version