Grant Bradburn (Image Credit- Twitter)
पाकिस्तान टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त मिली। मेजबान टीम ने पाकिस्तान को सीरीज में क्लीन स्वीप किया। अब इस बीच मेन इन ग्रीन को बड़ा झटका लगा है। टीम के हाई परफॉर्मेंस कोच ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।
बता दें कि ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) ने मई में मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी। इससे पहले वह टीम के लिए कई भूमिकाएं निभा चुके थे। उन्होंने पांच सालों में अपनी तीन भूमिकाओं पर गर्व और खिलाड़ियों व स्टाफ के साथ करने के लिए आभार व्यक्त किया। ब्रैडबर्न ने पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
उन्होंने (Grant Bradburn) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट के साथ इस अद्भुत अध्याय को बंद करने का समय आ गया है। पांच सालों में तीन भूमिकाएं, जो हासिल किया गया उस पर मुझे गर्व है और इतने सारे शानदार खिलाड़ियों, कोच और स्टॉफ के साथ काम करने के लिए आभारी हूं।’
ग्लैमरगन के कोच के रूप में संभालेंगे कार्यभार
बता दें कि ग्रांट ने 2023 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान टीम को कोचिंग दी। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नवंबर 2023 में कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव किए, जिसके बाद पीसीबी ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को कोच बनाया।
ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) ने 80 और 90 के दशक में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व किया और न्यूजीलैंड के लिए सात टेस्ट और 11 एकदिवसीय मैच खेले। वह अपने कोचिंग करियर में एक नया चैप्टर जोड़ने जा रहे हैं। वह ग्लैमरगन के लिए कोच के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं। यूके जल्द ही इसकी घोषणा करेगा।
पाकिस्तान को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से टेस्ट सीरीज में हार मिली और अब वह 12 जनवरी से न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा।