BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ऑस्ट्रेलिया में फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान?, विदेशी क्रिकेट बोर्ड ने रखा प्रस्ताव

India vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)

भारत और पाकिस्तान की टीमें चिर-प्रतिद्वंदी हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है। दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुए एक दशक से ज्यादा समय हो गया है और ये सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आते हैं। हाल ही में दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भिड़ी थीं, जहां भारत ने लो स्कोरिंग मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया था।

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सिर्फ 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 113 रनों पर रोक दिया। यह हार पाक टीम को काफी महंगा पड़ा और उसे यूएस के हाथों मिली हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी ने रखा ट्राई सीरीज का प्रस्ताव

अब इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉक्ली ने एक ट्राई सीरीज का प्रस्ताव रखा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हों। उन्होंने यह प्रस्ताव भारत-पाकिस्तान मैंचों में उत्साह को देखते हुए रखा है।

हॉक्ली ने कहा कि, “पाकिस्तान और भारत पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी टीमें हैं, उनके मैचों को लेकर काफी उत्साह रहता है। जिस हद तक हम इसमें (ट्राई सीरीज) सुविधा या मदद कर पाएंगे, हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय भारत और पाकिस्तान के संबंधित क्रिकेट बोर्डों पर निर्भर करता है।”

हॉक्ली के बयान से माना जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के बीच दूरियों का पाटने के इरादे से यह प्रस्ताव रखना चाह रहा है। जो ऑस्ट्रेलिया के न्यूट्रल वेन्यू का उपयोग करके फैन्स को आईसीसी टूर्नामेंट के अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच का अनुभव प्रदान करेगा।

Exit mobile version