Harshit Rana (Photo Source: Instagram)
युवा तेज गेंदबाज Harshit Rana ने BGT के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू किया है, जहां अपने पहले ही टेस्ट मैच में राणा ने कमाल की गेंदबाजी कर विरोधियों के होश उड़ा दिए थे। वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच की बारी है, जिसमें भी हर्षित का खेलना लगभग पक्का है साथ ही इस गेंदबाज का जोश इस वक्त हाई है।
अभ्यास मैच में कमाल कर दिया Harshit Rana ने
हाल ही में टीम इंडिया ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था, ये मैच डे-नाइट था और पिंक बॉल से गया था। जहां Harshit Rana ने कमाल की गेंदबाजी की थी, इस दौरान राणा ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच में ये गेंदबाज टीम के लिए अहम भूमिका निभाता हुआ नजर आएगा। साथ ही कई पूर्व खिलाड़ी राणा की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं और उन्हें लंबे रेस का घोड़ा बताया है।
यह भी पढ़े:- VIDEO: एडिलेड रवाना होने से पहले रोहित का दिल छू लेने वाला जेस्चर, फैंस के साथ ली सेल्फी
Harshit Rana ये टशन ऑस्ट्रेलिया टीम को दिखा रहे हैं
*Harshit Rana ने इंस्टा स्टोरी पर अपना एक Boomerang शेयर किया है।
*राणा का ये Boomerang यात्रा करने के दौरान का है, जा रहे थे Adelaide।
*इस दौरान उनके साथ दिखे रेड्डी भी, दोनों का साथ में हुआ था टेस्ट डेब्यू।
*साथ ही दोनों खिलाड़ी दिखा रहे हैं पूरा टशन, पिंक बॉल टेस्ट के लिए हैं उत्साह से लबरेज।
प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
बल्लेबाजी में कौन-कौन रहे हिट और फेल?
प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ टीम इंडिया के कई बल्लेबाज फेल, तो कुछ फेल रहे। जहां नीतिश रेड्डी और सुंदर ने 42-42 रन बनाए थे, तो यशस्वी ने 45 रन बनाए। वही शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में फेल रहे और 3 रन बनाकर आउट हो गए। वैसे भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से खेला जाएगा, तो पिंक बॉल से होगा और टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है। साथ ही इस दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित और गिल का खेलना पक्का है।