Australia vs Pakistan, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो रहा है। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। जहां एक तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट को जीतकर पाकिस्तान को क्लीनस्वीप करना चाहेगा वहीं पाकिस्तान टीम तीसरे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी।
पाकिस्तान टीम की ओर से अभी तक इस टेस्ट सीरीज में ना तो गेंदबाजी अच्छी हुई है और ना ही बल्लेबाजी। टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट
तीन मैच की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सबसे खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ इस वेन्यू में पिछले तीन मैच जीते हैं। बल्लेबाजों को इस पिच में काफी मदद मिलती है और यहां बड़ा स्कोर बन सकता है। तीसरे खेल के शुरुआती तीन दिनों में बारिश होने की भी संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया
तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है। उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर टीम की ओपनिंग करेंगे और स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड मिडिल ऑर्डर में अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाने के लिए भी तैयार होंगे।
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम ने भी तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। वर्कलोड की वजह से शाहीन शाह अफरीदी को तीसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया है। उनकी जगह साजिद खान को टीम में शामिल किया गया है। इमाम उल हक की जगह युवा खिलाड़ी सैम अयूब टीम की ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, हेड टू हेड रिकॉर्ड टेस्ट में
अभी तक दोनों टीमों के बीच 71 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें आस्ट्रेलिया ने 36 में जीत दर्ज की है जबकि 15 पाकिस्तान ने जीते हैं। 11 मैच ड्रॉ में समाप्त हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरा टेस्ट ब्रॉडकास्ट डिटेल
इस तीसरे टेस्ट मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD में देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar में होगी।