IND v AUS (Pic Source-X)
आज यानी 24 जून को खेले गए बेहतरीन मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रनों से जीत दर्ज की। भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड के अलावा बाकी कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। टीम की शुरुआत इस मुकाबले में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और विराट कोहली बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों की आक्रामक पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने 28 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27* रनों की विस्फोटक पारी खेली। हार्दिक पांड्या की इसी पारी की वजह से भारत ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके जबकि मार्कस स्टोइनिस ने चार ओवर में 56 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट जोश हेजलवुड ने लिया।
ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेली धुआंधार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत काफी खराब हुई और डेविड वार्नर 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की तूफानी साझेदारी की। ट्रेविस हेड ने एक बार फिर भारत के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि मिचेल मार्श के अलावा उन्हें किसी भी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा योगदान नहीं मिला और इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी।
मिचेल मार्श ने 37 रनों का योगदान दिया जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 20 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना पाया।
𝙎𝙚𝙢𝙞-𝙛𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨 ✅ ✅
𝘼 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧(𝙗) 𝙒𝙞𝙣! 🙌
Make that 3⃣ victories in a row in the Super Eight for #TeamIndia as they beat Australia by 24 runs! 👏👏#T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/LNA58vqWMQ
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
India dominate Australia to meet England in the semi-finals!
All eyes on Afghanistan vs Bangladesh now 🍿
🔗 https://t.co/etvj2zKuxs | #INDvAUS pic.twitter.com/Pq86hu6XXn
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 24, 2024
Team India 𝙍𝙊𝘼𝙍ed and how? 💙🇮🇳
We are into the semis and getting closer to our 🎯 pic.twitter.com/9pQ6Vr8Y3x
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) June 24, 2024
The juggernaut will continue to roll on 🔥🇮🇳
India become the third team to book a semi-final berth with a superb win over Australia 🙌#T20WorldCup #AUSvIND pic.twitter.com/o1m1HhZ0LF
— ICC (@ICC) June 24, 2024
It was the Hitman show! 🔥 You were simply brilliant with the bat, @ImRo45! 😍 Our unbeaten run continues as we head to the semis! 💪 Let’s bring this trophy home, boys! 🏆🇮🇳#T20WorldCup pic.twitter.com/7oKNXLlrX2
— Jay Shah (@JayShah) June 24, 2024
India book their semi-final berth with a huge win against Australia. 🇮🇳🔥#INDvAUS #CricketTwitter #T20WorldCup pic.twitter.com/Z128K1nGzv
— Sportskeeda (@Sportskeeda) June 24, 2024
A second consecutive semifinal entry for India ✅
Can they go all the way? pic.twitter.com/NeHOFA9fyZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 24, 2024
𝐌𝐀𝐑𝐊 𝐓𝐇𝐄 𝐃𝐀𝐓𝐄 🗓️🍿
India will take on the defending champions, England, on June 27. 🇮🇳🏴
Which side are you backing? 🏆#India #INDvENG #T20WorldCup pic.twitter.com/V5fa270ckB
— Sportskeeda (@Sportskeeda) June 24, 2024