(Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया से 14 अक्टूबर के दिन मिली करारी हार के बाद अब पाकिस्तान टीम की नजर वापसी करने पर है, लेकिन बाबर की कप्तानी वाली इस टीम के लिए ये काम इतना आसान नहीं होगा। जिसका कारण है विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया, जी हां पाक टीम को अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना है और इसके लिए ये टीम दिन-रात कड़ी मेहनत करने में जुटी हुई है नेट्स में।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने खुद की है खराब शुरूआत
एक ओर पाकिस्तान टीम जीत की लय वापस हासिल करना चाहती है, तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम ने खुद खराब आगाज किया था। कई बार खिताब अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल अंक तालिका पर काफी नीचे हैं, वहीं टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 2 में करारी हार का सामना करना पड़ा है, तो टीम अभी तक सिर्फ 1 ही मैच जीती है। ऐसे में ये टीम अपनी दूसरी जीत की तलाश में मैदान पर उतरने वाली है और पाक टीम को क़ड़ी टक्कर देने वाली है।
पाकिस्तान टीम नेट्स में कमाल करती है, मैदान पर क्या हो जाता है फिर?
*वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगी पाक टीम।
*जिसके लिए पाकिस्तान टीम नेट्स में कर रही है काफी ज्यादा मेहनत।
*बल्लेबाज बिता रहे हैं नेट्स में ज्यादा समय, कर रहे हैं बल्लेबाजी में सुधार।
*भारत के खिलाफ पाक टीम की बल्लेबाजी रही थी काफी ज्यादा खराब।
एक नजर पाकिस्तान टीम के अभ्यास वाले वीडियो पर भी
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
बाबर के भारत में भी फैन्स हैं मौजूद
जी हां, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम दुनिया भर में मशहूर हैं, इसी कड़ी में उनके भारत में भी कई फैन्स मौजूद है और ऐसा ही एक नजारा बैंगलोर में देखने को मिला है। जहां कुछ फैन्स पाक कप्तान का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे थे और बाबर ने उन्हें निराश ना करते हुए ऑटोग्राफ दिया था। साथ ही ये टीम हर शहर के लजीज खाने का भी पूरा मजा लेते हुए दिख जाती है।
अपने भारतीय फैन्स के साथ बाबर आजम का वीडियो
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)