BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, 25 वर्षीय युवा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, 25 वर्षीय युवा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, 25 वर्षीय युवा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, और यहां पर दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज जारी है। तो वहीं टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।

वनडे सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को नाॅटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। तो वहीं अब कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आज 15 सितंबर को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

साथ ही बता दें कि पहली बार टीम की कमान 25 वर्षीय युवा ऑलराउंडर हैरी ब्रूक (Harry Brook) के हाथों में सौंपी गई है। गौरतलब है कि टीम के व्हाइट बाॅल फाॅर्मेट के रेगुलर कप्तान जोस बटलर अभी तक पिंडली की इंजरी से पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाए हैं। इस वजह से टीम की कमान युवा ब्रूक के हाथों में सौंपी गई है।

देखने लायक बात होगी कि ब्रूक की कप्तानी में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करने वाली है? साथ ही इस टीम में ज्यादातर उन्हीं इंग्लिश खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो इस समय जारी टी20 सीरीज टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, ECB ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो को इस सीरीज के चयन के लिए नजरअंदाज किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कर्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉप्ली, जॉन टर्नर।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला वनडे 19 सितंबर, गुरूवार – ट्रेंट ब्रिज, नाॅटिंघम

दूसरा वनडे 21 सितंबर, शनिवार – हेडिंग्ली, लीड्स

तीसरा वनडे 24 सितंबर, मंगलवार – रिवरसाइड ग्राउंड, चैस्टर-ले-स्ट्रीट

चौथा वनडे 27 सितंबर, शुक्रवार – लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

पांचवां वनडे 29 सितंबर, रविवार – काउंटी क्रिकेट ग्राउंड ब्रिस्टल

Exit mobile version