Team India (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 2 वनडे मैच जीते थे, वहीं आखिरी मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होते ही भारतीय टीम मुकाबला हार गई। लेकिन उसके बाद भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीत ली, इस बीच रोहित ने एक बार फिर से सभी को धोनी की याद दिला दी।
आखिरी मैच में चला हिटमैन का बल्ला
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला, जहां हिटमैन ने काफी तेज बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 57 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 6 छक्के और 5 चौके भी जड़े, तो विराट कोहली ने भी अर्धशतक बनाते हुए अपनी पारी में 56 रन बनाए।
कप्तान रोहित शर्मा मैच के बाद धोनी की कॉपी करते हुए पकड़े गए
*धोनी किसी भी ट्रॉफी को जीतने के बाद हर तस्वीर में कोने में नजर आते थे।
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के बाद रोहित ने भी कुछ ऐसा किया।
*कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ वाले वीडियो में कोने में खड़े आए थे नजर।
*साथ ही हिटमैन ने केएल राहुल के हाथ में देने के लिए बोला था वनडे ट्रॉफी।
इस वीडियो में की कप्तान रोहित शर्मा ने धोनी की पूरी कॉपी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कल के मैच का कुछ इस तरह था पूरा स्कोर कार्ड
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अक्षर को लेकर नहीं है अभी कोई भी अपडेट
वहीं अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देगी, लेकिन इस बीच स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। पटेल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन एशिया कप के दौरान उनको चोट लगी थी। जिसके बाद उन्होंने ना एशिया कप का फाइनल खेला था और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज। ऐसे में अगर अक्षर वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह अश्विन का चयन हो सकता है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर के दिन खेलेगी।