
Naveen Ul Haq (Pic Source-X)
अफगानिस्तान के शानदार तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले को जीतने के बाद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक Cryptic Post साझा किया है। बता दें, अफगानिस्तान ने महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया। इस मैच में बेहतरीन तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके।
नवीन उल हक ने नई गेंद से ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श का विकेट झटका। अफगानिस्तान की ओर से गुलबादिन नाइब ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह मुकाबले खेले गए हैं और पहली बार अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस जीत के साथ अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में अफगानिस्तान बने हुए हैं।
यह रहा नवीन उल हक का पोस्ट:
View this post on Instagram
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए। एक वक्त अफगानिस्तान की टीम ने बिना विकेट गंवाए 118 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद 30 रन बनाने में टीम ने छह विकेट गंवा दिए। इस मैच में पैट कमिंस ने इतिहास रचा। उन्होंने अपने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक ली है। इससे पहले कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच में हैट्रिक ली थी।
रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 95 गेंद में 118 रन की साझेदारी निभाई। स्टोइनिस ने गुरबाज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वह 49 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जम्पा ने 17वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई और इब्राहिम जादरान को आउट किया। जादरान ने 48 गेंद में छह चौके की मदद से 51 रन की पारी खेली। ओमरजई ने दो रन बनाए। करीम जनत 13 रन और कप्तान राशिद खान दो रन बना सके। मोहम्मद नबी 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। गुलबदीन नईब ने चार विकेट लिए। इस मैच में एक वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 32 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। फिर ग्लेन मैक्सवेल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ 39 रन की साझेदारी निभाई। नईब को स्टोइनिस को आउट करा कर इस साझेदारी को तोड़ा। यहीं से मैच पलट गया। मैक्सवेल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया।
मैक्सवेल के अलावा कोई खिलाड़ी 15 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। ट्रेविस हेड (0), डेविड वॉर्नर (3), कप्तान मिचेल मार्श (12), मार्कस स्टोइनिस (11), टिम डेविड (2), मैथ्यू वेड (5), पैट कमिंस (3), एश्टन एगर (2) और एडम जैम्पा (9) कुछ खास नहीं कर सके। अफगानिस्तान की इस जीत हीरो गुलबदीन नायब रहे, उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर चार विकेट लिए और दो अहम कैच भी पकड़े।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

