Skip to main content

ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने चयन से काफी खुश है मुकेश कुमार, अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने चयन से काफी खुश है मुकेश कुमार अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा

Mukesh Kumar (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम में शानदार खिलाड़ी मुकेश कुमार को भी शामिल किया गया है। मुकेश कुमार के लिए यह साल काफी अच्छा रहा। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सीजन में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और यही वजह थी कि वेस्टइंडीज दौरें के लिए भी उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली।

मुकेश कुमार ने अपने क्रिकेटिंग सफर के बारे में बड़ा खुलासा किया

अब मुकेश कुमार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भी खेलते हुए देखा जाएगा। हालांकि इस सीरीज के शुरू होने से पहले मुकेश कुमार ने अपने क्रिकेटिंग सफर के बारे में बड़ा खुलासा किया। मुकेश कुमार ने कहा कि, ‘ मेरा परिवार कोलकाता में रहता था लेकिन मैं वहां नहीं रहता था। मुझे टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए सफर करना पड़ता था क्योंकि हर एक मैच का मुझे 500 रुपए मिलता था। फिर मेरे पिता ने कहा कि मुझे अब परिवार के साथ ही रहना चाहिए।

मैं काम ढूंढ रहा था और मेरे पिता ने कहा कि कोलकाता में ही मुझे क्रिकेट से संबंधित मौके को ढूंढना चाहिए। मैंने ट्रायल दिया और उसके बाद मुझे फर्स्ट डिवीजन खेलने का मौका मिला। मेरे पास पूरी किट खरीदने का पैसा नहीं था इसीलिए मुझे याद है कि मैंने क्लब के मालिक देबू दा से जूते मांगे और उसके बाद ट्रायल के लिए गया। मैंने उसी जूते को पहनकर गेंदबाजी की। पहले मैं बल्लेबाजी भी करता था लेकिन पैसों की कमी की वजह से मैंने अपना पूरा फोकस गेंदबाजी पर ही शिफ्ट कर दिया।

आपको कैसे पता चला कि इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने आपको खरीदा है?

मैं इंडिया A टीम के साथ बांग्लादेश गया था और वहां मेरी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। इसके बाद मैं एमसीए में था। मैं होटल में था और अपने परिवार के साथ बात कर रहा था और टीवी भी स्विच ऑफ था। उसके बाद मुझे दोस्त का कॉल आया जो मुझे मुबारकबाद दे रहा था। इसके बाद मैंने टीवी ऑन किया और देखा कि टीमें मेरे लिए बोली लगा रही है। इसके बाद मैंने तुरंत अपनी मां को कॉल किया और कहा कि दिल्ली कैपिटल्स ने मुझे 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा है।

यह सच में बहुत ही खास मौका था क्योंकि मेरे पिता को भी भरोसा था कि मैं आईपीएल में जरूर खेलूंगा। लेकिन वो अब यहां नहीं है। मेरी मां रो रही थी और कह रही थी कि अगर तुम्हारे पिता भी यहां होते तो यह सुनकर बहुत खुश होते।’

आईपीएल में खेलने का अनुभव और वहां आपको क्या सीख मिली?

मुझे लगता है कि आईपीएल में बहुत ही तगड़े मुकाबले खेले जाते हैं। सभी टीमों के पास काफी अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होते हैं और सभी सर्वश्रेष्ठ है। यह अनुभव मेरे लिए काफी अच्छा था लेकिन इतने बड़े स्टेज में खेलना भी बहुत ही मुश्किल था। इशांत शर्मा भैया ने मेरा काफी साथ दिया और उन्होंने मुझे काफी चीजों के बारे में बताया। उन्होंने यह बात बता दी थी कि मेरी भूमिका टीम में क्या है।’

जब अंतरराष्ट्रीय टीम में आपका चयन हुआ तब आप क्या कर रहे थे?

मैं झारखंड में बाबा धाम जा रहा था अपनी मां के साथ। उन्हें वहां कुछ दान में देना था। मुझे चयनकर्ताओं ने कॉल किया और बताया कि मेरा चयन हो चुका है। मुझे यह सुनकर बहुत ही खुशी महसूस हुई थी।’

आपके अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में किसी भारतीय खिलाड़ी ने आपको सलाह दी थी?

जब मैंने अपने भारतीय साथियों को देखा तो मेरा दिमाग काम करना बंद कर चुका था। मैं यही सोच रहा था कि जिन खिलाड़ियों को मैं कल तक टीवी में देखा था आज उनके साथ मुझे खेलने का मौका मिल रहा है और साथ ही ड्रेसिंग रूम भी शेयर करने का। विराट भाई ने मुझे कहा था कि गेंदबाजी अच्छी तरह से करना और रोहित शर्मा भाई ने भी अभ्यास सत्र के दौरान मुझसे बात की और महत्वपूर्ण सलाह दी।’

आने वाले सालों में आपका क्या गोल रहने वाले हैं?

मैं अपने देश के लिए लगातार खेलना चाहता हूं और यही मेरी पहली उपलब्धि होगी। इसके अलावा मुझे कड़ा अभ्यास करने की जरूरत है। मैं रिजल्ट को देख रहा हूं और आगे भी ऐसे ही फोकस करना चाहता हूं।

আরো ताजा खबर

KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले राहुल के साथ होगा खेला, ENG सीरीज से हो सकती है छुट्टी

KL Rahul (Photo Source: X)KL Rahul Rested For ENG series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है, इसी के साथ...

चैंपियन ट्राॅफी से पहले दुबई में प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया, PCB ने भी समय पर स्टेडियम की उपलब्धता सुनिश्चित की

Team India (Image Credit- Twitter X)Champions Trophy 2025: भारत ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। फलस्वरूप आईसीसी ने हाइब्रिड माॅडल के...

‘उन्हें पता होना चाहिए कि टीम कैसे चुननी है’ हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर मोहम्मद कैफ ने पूछे तीखे सवाल

Gautam Gambhir and Mohammad Kaif (Image Credit- Twitter X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच का...

गौतम गंभीर को मिला धाकड़ बल्लेबाज का सपोर्ट, नितीश राणा ने शानदार तरीके से दिया मनोज तिवारी को मुंहतोड़ जवाब

Nitish Rana and Gautam Gambhir (Pic Source-X)पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोज तिवारी...