Alyssa Healy (Pic Source-Twitter)
आज यानी 24 दिसंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टेस्ट मुकाबले में 8 विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि जैसे ही यह मैच खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली को भारतीय महिला टीम के ट्रॉफी के साथ के पल को अपने कैमरा के जरिए खींचते हुए देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है। भारतीय महिला टीम की कुछ खिलाड़ी जिसमें दीप्ति शर्मा भी शामिल थी उन्हें पोज देते हुए देखा गया।
Alyssa Healy clicking pictures when Team India celebrating the Test Winning Trophy.
– This is beautiful to see! pic.twitter.com/SiiMtrYnL1
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 24, 2023
भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट से ऑस्ट्रेलिया टीम को दी मात
मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। टीम की ओर से Tahila Mcgrath ने पहली पारी में 56 गेंदों में 8 चेकों की मदद से 50 रन बनाए जबकि बेथ मूनी ने 40 रनों का योगदान दिया। एलिसा हीली ने पहली पारी में 38 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 406 रन बनाए।
भारतीय महिला टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 78 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि स्मृति मंधाना ने 74 रन बनाए। रिचा घोष ने 52 रनों का योगदान दिया जबकि Jemimah Rodrigues ने 73 रनों की पारी खेली। पूजा वस्त्राकर ने 47 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया महिला टीम दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 261 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से एक बार फिर से Tahila Mcgrath ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए जबकि बेथ मूनी ने 33 रनों का योगदान दिया।
जवाब में भारतीय महिला टीम ने 75 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 38* रनों का शानदार योगदान दिया। रिचा घोष ने 13 रन बनाए। इस एकमात्र टेस्ट मैच में स्नेह राना को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारतीय महिला टीम अपने प्रदर्शन से काफी खुश होगी।