Skip to main content

ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच होंगे मोहम्मद हफीज

Mohammad Hafeez. (Image Source: PCB X)

वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड में रोज कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं। दरअसल वर्ल्ड कप 2023 में पाक टीम ने 9 मैच खेले, जिसमें से उन्हें सिर्फ 4 में जीत मिली। टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी।

इसके बाद से पूरे पाक टीम को आलोचना का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ दी वहीं मेन्स सेलेक्शन कमिटी को भी बर्खास्त कर दिया गया। बाबर आजम के हटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी। वहीं मोहम्मद हफीज को टीम का निदेशक नियुक्त किया गया है।

पाक टीम के नए हेड कोच होंगे मोहम्मद हफीज

अब खबर ये है कि, पूर्व पाक क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के आगामी दौरों के लिए पाकिस्तान के हेड कोच के रूप में काम करेंगे। वो इस दौरे पर टीम के निदेशक और कोच दोनों की भूमिका निभाएंगे। 43 वर्षीय खिलाड़ी दिसंबर और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों और न्यूजीलैंड में पांच टी20 मैचों के लिए मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे।

आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसके बाद टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इस सीरीज से पाकिस्तान आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी शुरू करेगी।

पाकिस्तान ने टी-20 फॉर्मेट के लिए शाहीन अफरीदी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। पाकिस्तान के कप्तान बनने के बाद शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया था। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी की है। शाहीन की कप्तानी में लाहौर कलंदर्स ने 2022 और 2023 में खिताब अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: नवंबर 17- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

আরো ताजा खबर

BGT में खराब प्रदर्शन के बाद इस देश में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे Virat Kohli, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को इस वक्त काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा...

MS Dhoni रखते हैं अपने Dogs का खास ध्यान, वायरल वीडियो में कर रहे थे बड़ा ही प्यारा काम

MS Dhoni (Image Credit- Instagram) MS Dhoni सबसे बड़े Dog Lover हैं, जिसका नजारा मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। इसी कड़ी में धोनी का...

Shikhar Dhawan ने लगाई दूसरी शादी करने की गुहार, जिसे सुन उनके पिता ने लगा दी कड़ी फटकार

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram) Shikhar Dhawan की फनी रील्स में उनके माता-पिता भी नजर आते हैं, साथ ही वो रील्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। ऐसा...

BGT को लेकर अब KL Rahul हुए इमोशनल, लंबे कैप्शन के साथ शेयर किए खास पल

KL Rahul (Image Credit- Instagram) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अब KL Rahul ने अपने मन की बात शेयर की है, जिसे लेकर इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट...