Gautam Gambhir. (Image Source: Facebook Screengrab)
भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम अभी भी बहुत ही कमजोर है। उन्होंने यह बयान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच के बाद दिया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया था। बता दें, इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई।
दूसरे फाइनल को अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल में प्रवेश कर चुका है। अब इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है।
गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपना A-खेल खेला था। ऑस्ट्रेलिया अभी भी बहुत ही कमजोर लग रही है लेकिन उन्हें पता है कि यह नॉकआउट मैच कैसे जीते जाते हैं। भारत को फाइनल में अपना A खेल खेलना होगा जो टीम पिछले 10 मुकाबलों से खेलती हुई आ रही है। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा।’
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
बता दें, पहले सेमीफाइनल मैच में भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। इसके बाद मोहम्मद शमी ने इसी मैच में 7 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है और उनको हराना इतना आसान नहीं होने वाला है। एक और बात यह है कि भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।
ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के बल्लेबाजों ने इस पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है और गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी निभाया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है। अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है।