
Hasan Ali and Mohammad Hafeez (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का बड़ा बयान सामने आया था, जब उन्होंने कहा था कि पाक टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खिलाड़ी ड्रेसिंग रूप में सोते हुए नजर आए थे।
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर से हफीज पाकिस्तान टीम के ना सिर्फ डायरेक्टर बने थे, बल्कि ऑस्ट्रेलिया दौर के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के अंतिरम कोच की भी भूमिका में नजर आए थे।
लेकिन अब हफीज के इस बयान पर टीम के तेज गेंदबाज हसन अली का बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि पिछले साल जब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, तो उस टीम का हिस्सा हसन अली भी थे।
हसन अली ने दिया बड़ा रिएक्शन
गौरतलब है कि हफीज ने माइकल वाॅन और एडम गिलक्रिस्ट के साथ Club Praire Podcast पर हाल में ही कहा- गिली, आप मुझे बताएं। जब हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हों तो क्या कोई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में सो सकता है। और ड्रेसिंग रूप में जब 4-5 खिलाड़ी सो रहे हैं, तो एक टीम डायरेक्टर के रूप में क्या मुजे इसकी अनुमित देनी चाहिए।
दूसरी ओर, हफीज के इस बयान पर हसन अली ने पाकिस्तान के लोकल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर कहा- मैं वास्तव में नहीं जानता, लेकिन हफीज ने जैसा कहा, वैसा ही होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि उसके बाद कोई ड्रेसिंग रूम में सोया होगा। जब हफीज ने कहा कि मैं पहले गेम का हिस्सा नहीं था, तो वे सभी खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, डगआउट में बैठे खेल देख रहे थे। मैनेजमेंट भी वहीं बैठा था।
अली ने आगे कहा- लेकिन मैं टेस्ट क्रिकेट में विशेष रूप से तेज गेंदबाजों के लिए कहूंगा, जब आप डेढ़ दिन तक गेंदबाजी करते हैं तो आपको ठीक होने की जरूरत होती है, और आप 20-30 मिनट की एक झपकी ले सकते हैं। लेकिन यह सिर्फ उन लोगों के लिए जो ऐसा महसूस करते हैं कि उन्हें इसकी जरूरत है।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

