Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जहां इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान टखने में चोट लगी थी। बस उसी के बाद से हार्दिक क्रिकेट से दूर हो गए हैं, वहीं अब उनकी वापसी का कोई अता-पता नहीं है लेकिन ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं।
कब होगी हार्दिक पांड्या की वापसी?
हार्दिक पांड्या को अक्टूबर महीने में चोट लगी थी, पहले लग रहा था कि वो वर्ल्ड कप में ही वापसी कर लेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, साथ ही हार्दिक ने ना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली और ना ही वो साउथ अफ्रीका दौरे पर गए हैं। ऐसे में उनकी वापसी कब होगी ये किसी को नहीं पता, वहीं कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि पांड्या IPL के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर ज्यादा ध्यान है हार्दिक पांड्या का
*फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं हार्दिक पांड्या।
*इस बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो किया पोस्ट।
*जहां इस वीडियो में पांड्या वर्कआउट करते हुए आ रहे हैं नजर।
*क्रिकेट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करने में लगा है ये खिलाड़ी।
हार्दिक पांड्या ने ये वीडियो किया है पोस्ट
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
सूर्यकुमार यादव की हो गई बल्ले-बल्ले
वहीं हार्दिक की चोट के कारण फिलहाल टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमायर यादव कर रहे हैं, SKY की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है। वहीं अब भारतीय टीम का सामना टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका से होगा, इस सीरीज के लिए भी सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। अफ्रीका के मैदानों पर होने वाले मुकाबलों में टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिलेगी, इसी दौरान SKY की कप्तानी का असली टेस्ट होगा। टी20 सीरीज के अलावा टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज भी होगी।
टीम इंडिया का ये वीडियो आया है सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)