Virat Kohli (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो विराट कोहली ने अपनी टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 83 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके और चार छक्के जड़े। विराट कोहली की इसी पारी की बदौलत आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन बनाए। यही नहीं इस पारी के बाद विराट कोहली ने अब ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है।
विराट कोहली को ऑरेंज कैप उनके टीम के साथी कैमरून ग्रीन से मिली। हालांकि जैसे ही विराट कोहली को यह ऑरेंज कैप मिली उनका उत्साह देखने लायक था। विराट कोहली की यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।
यह रही वीडियो:
bunch of kids 😭🫶🏻 pic.twitter.com/4IdgUV5EIg
— a | captain gill era (@91atgabba) March 29, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 183 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 50 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि, ‘पहली पारी में विकेट 2 तरीके से खेल रहा था हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबाजों को यहां काफी मदद मिली। सुनील नारायण और साल्ट ने इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को काफी अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की। हमें अपनी गेंदबाजी में थोड़ा बदलाव करने की बेहद जरूरत है। उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें और जबरदस्त वापसी करें।’ बता दें, आरसीबी को अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलना है।