Ricky Ponting (Photo Source: X/Twitter)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग साल 2018 से दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के रूप में काम कर रहे थे। पोंटिंग सात साल तक फ्रेंचाइजी के कोच रहे, लेकिन उनके कार्यकाल में टीम एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई। दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का कहना है कि वे किसी भारतीय को टीम का नया हेड कोच नियुक्त करना चाहते हैं, जो लोकल टैलेंट को ढूंढकर उनको आगे बढ़ा सके।
इस बीच हाल ही में रिकी पोंटिंग ने उस कारण का खुलासा किया जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें कोच के पद से हटाया। पोंटिंग का कहना है कि फ्रेंचाइजी एक ऐसे कोच के पक्ष में हैं, जो ऑफ-सीजन के दौरान ज्यादा वक्त दे सके और वह ऐसा कर पाने में असमर्थ थे।
रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के प्लान को लेकर किया खुलासा
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के एपिसोड में कहा,
उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ एक अलग दिशा में जाना चाहते हैं और जो उन्हें ऑफ-सीजन के दौरान थोड़ा अधिक समय और थोड़ी अधिक उपलब्धता दे सके। ऐसा कोच भारत में लोकल खिलाड़ियों के साथ थोड़ा समय बिता पाएगा। मैं अपने दूसरे कामों के कारण यह नहीं कर पा रहा था।
रिकी पोंटिंग ने आगे बात करते हुए यह भी संकेत दिया कि आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच कोई भारतीय हो सकता है।
मुझे लगता है कि कोई भारतीय ही हेड कोच बनेगा। निश्चित रूप से, यह कुछ बातचीत है जो मैंने उनके साथ की है।
क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम के व्हाइट-बॉल हेड कोच बनेंगे पोंटिंग
रिकी पोंटिंग के इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट टीम के व्हाइट-बॉल हेड कोच बनने की खबरें भी लंबे समय से चल रही है, हालंकि उन्होंने उन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। पोंटिंग का कहना है कि एक इंटरनेशनल टीम को कोचिंग देने के लिए वह सही मानसिकता में नहीं है।
नहीं, वास्तव में मैं ऐसा करने पर कभी विचार नहीं करुंगा। मैं रिकॉर्ड पर कह रहा हूं कि अभी मेरे लिए इंटरनेशनल जॉब्स वास्तव में वह नहीं है जहां मेरा जीवन है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक समय लगता है।