Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
साल 2023 ने Sanju Samson को अलग-अलग रंग दिखाए हैं, लेकिन उसके बाद भी इस बल्लेबाज ने हार नहीं मानी। संजू ने साल का अंत शानदार शतक के साथ किया, जिससे फैन्स को जश्न मनाने का एक और मौका मिल गया। वहीं अब शतक मारने के बाद से संजू जोश से लबरेज हैं और इसका नजारा उनके अभ्यास में दिख रहा है।
Sanju Samson ने नहीं खेले साल 2023 के बड़े टूर्नामेंट
जी हां, साल 2023 ने Sanju Samson को थोड़ी निराश दी है, जहां 2023 में एशिया कप और वर्ल्ड कप खेला गया था। इन दोनों ही टूर्नामेंट के लिए संजू को टीम इंडिया में नहीं चुना गया था, एशिया कप के लिए वो बैकअप के तौर पर थे लेकिन वर्ल्ड कप में तो वो चुने ही नए गए थे। ऐसा ही कुछ 2023 में युजी चहल के साथ हुआ था।
छक्के लगाने का दिन-रात अभ्यास कर रहे हैं Sanju Samson
*Sanju Samson ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है अपना एक वीडियो।
*जहां इस वीडियो में संजू बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए आ रहे हैं नजर।
*इस दौरान संजू ने मारा एक लंबा छक्का, जिसके बाद गेंद जा गिरी सीधे छत पर।
*संजू की IPL टीम राजस्थान ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है ये वीडियो।
Sanju Samson ने ये वीडियो किया था इंस्टा स्टोरी पर शेयर
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
वाइफ के साथ बल्लेबाज ने हाल ही में खास पोस्ट किया शेयर
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर खास तैयारी करेंगे खिलाड़ी
जी हां, इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा जून के महीने में, जिसे लेकर खिलाड़ियों का ज्यादा फोकस होगा। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और IPL में खुद को साबित कर ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2023 में वर्ल्ड कप खेला था, जिसका टीम ने फाइनल खेला था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप से पहले टीम ने एशिया कप जीता था और फाइनल में लंका टीम को हराया था।