BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में गेंदबाजी कर सकते हैं: सूर्यकुमार यादव

ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में गेंदबाजी कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव

#image_title

Suryakumar Yadav. (Image Source: X)

आज यानी 10 दिसंबर से डरबन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज का पहला मैच शुरू हो रहा है। तमाम लोग काफी समय से इस टी-20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस टी-20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।

बता दें, चोटिल होने की वजह से हार्दिक पांड्या इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। वो अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। जहां एक तरफ कई लोगों का मानना है कि भारतीय टीम के पास 6वां गेंदबाजी विकल्प नहीं है वहीं सूर्यकुमार यादव के मुताबिक टीम के पास कई गेंदबाजी विकल्प हैं और सही समय पर वो उनका इस्तेमाल करेंगे।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, ‘हमारे पास 6वां गेंदबाजी विकल्प भी है। ऐसे कई लोग हैं जो गेंदबाजी कर सकते हैं। जब सही समय आएगा तब आपको भी पता चल जाएगा। सिर्फ 6 नहीं वहां 7 या 8 भी हो सकते हैं।’

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बहुत ही कम टी-20 मैच खेलने को मिलेंगे: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हमें बहुत ही कम टी-20 मैच खेलने को मिलेंगे। लेकिन उसके बाद हमें आईपीएल में 14 लीग मैच भी खेलने हैं। जो खिलाड़ी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं उन्हें काफी मैच खेलने हैं और काफी अनुभव हासिल करना है।

इसलिए मुझे लगता है कि चयन करने में हमें कोई भी परेशानी नहीं होगी और हम एक मजबूत टीम बनाएंगे। सबको अपनी-अपनी भूमिका के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।’

पहला मैच डरबन में होगा और देखना यह है कि अब इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है? सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था।

Exit mobile version