Rohit Sharma and Bhuvneshwar Kumar (Image Source: Getty Images/BCCI)
एक समय स्विंग गेंदबाजी में Bhuvneshwar Kumar का खौफ था, अपने डेब्यू वनडे मैच में भुवी ने पाकिस्तान टीम की हवा टाइट कर दी थी। लेकिन इस खिलाड़ी के लिए वक्त काफी तेजी से बदला, जिसका नजारा अब देखने को मिल रहा है। जहां एक बार फिर से रफ्तार के सौदागर को टीम इंडिया से मौका नहीं मिला है और उनके इंटरनेशनल करियर पर ग्रहण लग गया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया था दमदार प्रदर्शन
वहीं Bhuvneshwar Kumar ने पहले यूपी की टी20 लीग में शानदार गेंदबाजी की थी, उसके बाद हाल ही में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी गेंदबाज ने अपना दम दिखाया। जहां भुवी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस साल कुल 7 मैच खेले थे और उनके नाम 16 विकेट थे, लेकिन उसके बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए सेलेक्टर्स ने उनपर ध्यान नहीं दिया।
Bhuvneshwar Kumar के साथ ऐसा क्यों हुआ?
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान।
*लेकिन इस टीम में Bhuvneshwar Kumar का नहीं हुआ फिर से चयन ।
*जानकारों की माने तो भुवी का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो गया है।
*1 साल पहले टीम इंडिया से आखिरी टी20 मैच खेला था तेज गेंदबाज ने।
बेटी के साथ शेयर किया था Bhuvneshwar Kumar ने ये पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi)
फिटनेस पर रहता है इस खिलाड़ी का फोकस
View this post on Instagram
A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi)
2 और अहम खिलाड़ियों का नहीं हुआ चयन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 23 तारीख से टी20 सीरीज खेलनी है, जहां इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे। वहीं इस सीरीज के लिए एक बार फिर से युजी चहल को नहीं चुना गया है, तो संजू सैमसन भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह ईशान के साथ-साथ जितेश शर्मा विकेटकीपर के तौर पर टीम में हैं। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रियान पराग भी टीम का हिस्सा नहीं है और पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं। अब देखना अहम होगा की SKY की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।