Stuart Broad. (Image Source: Getty Images)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का 5वां टेस्ट मैच द ओवल, लंदन में खेला जा रहा है। तो वहीं इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इंग्लिश दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।
बता दें कि ब्राॅड जारी एशेज सीरीज में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने अभी तक कुल 20 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन जारी 5वें टेस्ट मैच के बीच ब्राॅड द्वारा रिटायरमेंट की घोषणा करना, क्रिकेट जगत के लिए काफी चौंकाने वाला था। वहीं अब अपने रिटायरमेंट पर स्टुअर्ट ब्राॅड का बड़ा बयान सामने आया है। ब्राॅड ने कहा है कि उन्हें ऐसे लगा जैसे यह सही समय है।
स्टुअर्ट ब्राॅड का बड़ा बयान सामने
बता दें कि अपने रिटायरमेंट को लेकर स्टुअर्ट ब्राॅड ने स्काई स्पोर्ट्स को कहा- मैंने इसके बारे में स्टोक्सी (बेन स्टोक्स) को कल रात बताया और आज सुबह चेंजिंग रूप में बाकी खिलाड़ियों को बताया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि यह रिटायरमेंट के लिए बिल्कुल सही समय है।
ब्राॅड ने आगे कहा- मैंने अपने रिटायरमेंट के बारे में बहुत सोचा, और आप जानते हैं कि कल रात तक भी मैं दो मत में नहीं था, लेकिन मैं थोड़ा अनिश्चित जरूर था। लेकिन जब मैंने यह स्टोक्स को उनके कमरे के बारे में जाकर बताया तो मुझे काफी खुशी हो रही है।
ब्राॅड ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- खेल से जो कुछ भी मैंने हासिल किया है उससे मैं वास्तव में काफी संतुष्ट हूं। इसलिए यह फैसला आया, मुझे पता लगा कि मैं खेल को छोड़ना चाहता हूं। मुझे क्रिकेट से प्यार है और चेंजिंग रूप की कुछ यादें आनंददायक हैं।