BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

एसएलसी निलंबन के बीच खेल मंत्री रोशन राणासिंघे को किया गया बर्खास्त

एसएलसी निलंबन के बीच खेल मंत्री रोशन राणासिंघे को किया गया बर्खास्त

#image_title

Srilanka Cricket (Pic Source-Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के निलंबन ने एक सकारात्मक मोड़ ले लिया है क्योंकि श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश के खेल मंत्री रोशन राणासिंघे को बर्खास्त कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने 28 नवंबर को खेल और युवा मामलों के मंत्री और सिंचाई मंत्री के पदों से रोशन राणासिंघे की तत्काल बर्खास्तगी की घोषणा की है।

राणासिंघे ने अपना ध्यान SLC की ओर केंद्रित किया था, यहां तक कि इसकी निर्वाचित संस्थान को भंग करने की बात कही थी। इस महीने की शुरुआत में, उन्होंने पदाधिकारियों के बीच गंभीर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निर्वाचित क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। हालांकि, उन्हें इस आरोप से पूरी तरह से इनकार कर दिया गया और वो वर्तमान में अदालत में चुनाव लड़ रहे हैं।

SLC से राणासिंघे की बर्खास्तगी के परिणामस्वरूप अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक अंतरिम समिति की नियुक्ति हुई, जो एक प्रसिद्ध पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान हैं। रणतुंगा की नियुक्ति ने हालांकि श्रीलंका और शीर्ष संस्थान दोनों के भीतर विवाद पैदा कर दिया है। बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 21 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट को सस्पेंड कर दिया था।

रोशन राणासिंघे ने दिया बड़ा बयान

WION के मुताबिक रोशन राणासिंघे ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि क्रिकेट बोर्ड को साफ करते-करते मुझे कोई जान से मार देगा। अगर सड़क पर मेरी हत्या होती है तो राष्ट्रपति और उनके चीफ ऑफ स्टाफ जिम्मेदार होंगे।’

फिलहाल श्रीलंका क्रिकेट के साथ काफी चीज़े सही नहीं हो रही है और उनके लिए बात और भी खराब होती जा रही है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी श्रीलंका टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और यही वजह है कि वो प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भी यह कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह श्रीलंका क्रिकेट को चला रहे हैं।

Exit mobile version