Ben Stokes and Kumar Sangakkara. (Image Source: Getty Images)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज 2023 के पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम के पतन का श्रेय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को दिया, और स्टार ऑलराउंडर की कप्तानी की जमकर तारीफ की।
पहले एशेज 2023 टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पतन को देखते हुए श्रीलंकाई दिग्गज को लगता है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास यह मैच जीतने का अच्छा मौका है, और साथ ही यह भविष्यवाणी भी की है कि मेजबान टीम चौथे दिन एक आक्रामक अप्रोच अपनाएगी और अपनी पारी की घोषणा भी कर सकती है।
आपको बता दें, बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट के पहले दिन एक कठोर निर्णय लेते हुए 393/8 पर अपनी पहली पारी घोषित की। जिसके जवाब में, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीसरे दिन 386 ऑल आउट हो गई, जिसका श्रेय स्टोक्स की मैदान पर सूझबूझ और फिल्ड सेट-अप को जाता है, और अब यह मैच बराबरी पर है।
पहले एशेज 2023 टेस्ट में बेन स्टोक्स की कप्तानी से बेहद प्रभावित हैं कुमार संगकारा
कुमार संगकारा ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर बात करते हुए कहा कि, ‘यहीं इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से आगे है, खासकर बेन स्टोक्स। वह समझ गए थे कि निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए सिंगल मायने नहीं रखेंगे, वे बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश करेंगे, और इस दौरान विकेटों की झड़ी लग सकती है।
जिसके बाद कप्तान स्टोक्स ने मैदान उन अवसरों को बनाने के लिए तगड़ी फिल्ड बिछाई, और ऑस्ट्रेलियाई टीम को गलती करने के लिए मजबूर किया। यह सोच और कप्तानी दोनों बेहद शानदार थी, और इंग्लैंड पहले ही कह चुका है कि वे ड्रॉ पर संतुष्ट नहीं होंगे, तो ये सारी चीजें उनके जीत के लक्ष्य की ओर इशारा कर रही है। अगर वे बल्ले के साथ दबदबा बनाने में कामयाब रहे, तो आक्रामक पारी घोषित हो सकती है।’