BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

एशेज सीरीज में 2-0 से पीछे हैं इंग्लैंड, लेकिन तब भी टीम की ‘BazBall’ रणनीति को सपोर्ट कर रहे हैं अश्विन!

#image_title

Brendon McCullum R Ashwin Ben Stokes (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज के पिछले दोनों टेस्ट मैचों में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड पहली पारी में 325 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 327 रनों पर आउट हो गई। कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। एशेज सीरीज में लगातार दो हार के बाद इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के बैजबॉल रणनीति का समर्थन करते हुए नजर आए।

उन्हें अपने रन रेट पर बदलाव करना चाहिए- अश्विन

रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि लगातार दो हार के बाद भी इंग्लैंड को अगले आने वाले मुकाबलों में अटैकिंग माइंडसेट के साथ खेलना चाहिए। इसी के साथ अश्विन ने इंग्लैंड को सुझाव देते हुए कहा कि, हर ओवर में 5 रन बनाने के बजाय अगर मेजबान टीम रन रेट के मामले में काम कारती है तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘इंग्लैंड बैजबॉल खेलना जारी रख सकते है लेकिन 5.5-6 रन प्रति ओवर के बजाय वे 3.5-4 रन प्रति ओवर की दर से स्कोर करने की सोच सकते हैं। 4 रन प्रति ओवर की दर से स्कोर करना अभी भी बैजबॉल है। यदि वे हार के बावजूद बैजबॉल खेलना जारी रखते हैं तो फिर मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।’

अश्विन ने आगे कहा, ‘देखिए यह वह क्रिकेट हैं जो उन्होंने खेला है और इसमें कुछ जीत और कुछ हार होगी। जैसा कि कहा जाता है। जो तलवार से जीतता है वह तलवार से ही जीतता है। अगर वे अपना दृष्टिकोण जारी रखते हैं तो यह एक अविश्वसनीय संतुलन होगा और उन्हें मेरा समर्थन प्राप्त है।’

यह भी पढ़े- ENG vs AUS: एशेज सीरीज में इंग्लैंड की वापसी हुई मुश्किल! बाकी बचे मैचों से बाहर हुए चोटिल ओली पोप

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लियोन और इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप दोनों ही चोट के चलते सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के चलते दोनों ही टीमों को बदलावों से गुजरना होगा। देखना होगा तीसरा टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करेगी या इंग्लैंड वापसी करेगी।

 

Exit mobile version