KL Rahul Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)
टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। इस वनडे सीरीज के बाद भारत सितंबर में एशिया कप 2023 का हिस्सा बनेगा। एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। एशिया कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला 2 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई इस हफ्ते एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर सकती है। एशिया कप 2023 में जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की वापसी नजर आ रही है। लेकिन साथ ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी एशिया कप का हिस्सा नहीं बनेंगे।
एशिया कप से बाहर हुए केएल राहुल और श्रेयस
भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके चलते केएल राहुल को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था। दोनों ही खिलाड़ी रिकवरी की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2023 से पहले दोनों खिलाड़ियों का पूरी तरह फिट हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है। बीसीसीआई भी दोनों खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। अगर दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाते हैं तो दोनों सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से कमबैक कर सकते हैं। अगर राहुल और श्रेयस पूरी तरह रिकवरी कर पाने में सक्षम होते हैं, तभी उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिलेगी।
यह भी पढ़े- अगस्त 3- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
केएल राहुल की जगह लेगा यह खिलाड़ी
केएल राहुल की गैरमौजूदगी काफी सारे खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होते हुए नजर आ रही है। इशान किशन ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वेस्टइंडीज दौरे में शानदार खेल दिखाया। एशिया कप के साथ-साथ इशान किशन वर्ल्ड कप में भी अपनी जगह पक्की करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? इसे लेकर चर्चा जोरों पर है। लेकिन इशान किशन इस वक्त बेस्ट ओपनर के तौर पर नजर आ रहे हैं। वहीं शुभमन गिल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे। एशिया कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन को लेकर फैसला 24-29 अगस्त को बैंगलोर में होने वाले कैंप में किया जाएगा।