Team India (Image Credit- Twitter)
30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है और तमाम लोग इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस जबरदस्त टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम 25 अगस्त से शुरू होने वाले अलूर में अभ्यास कैंप में हिस्सा लेगी। जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा सहित जो भी खिलाड़ी एशिया कप की भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं और इस समय आयरलैंड में है वो 26 अगस्त को इस कैंप में शामिल होंगे।
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने इस बात का खुलासा किया कि उपलब्ध खिलाड़ी 23 अगस्त की शाम को अलूर में होने वाले कैंप पहुंचेंगे और जो खिलाड़ी इस समय आयरलैंड में है वो वहां से 24 को निकलेंगे। यह सभी खिलाड़ी पहले अपने-अपने घर जाएंगे और उसके बाद 25 अगस्त को इस कैंप में हिस्सा लेंगे।
इसी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र ने एक बड़ा बयान दिया है। न्यूज18 के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र ने कहा कि, ‘एशिया कप की भारतीय टीम के अलावा इस कैंप में 14 नेट गेंदबाज भी शामिल होंगे। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि गेंदबाजों के ऊपर ज्यादा दबाव ना पड़े और नेट गेंदबाज का भी उपयोग काफी अच्छी तरह से कर सकें।’
2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा मुकाबला
बता दें, इस कैंप में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद होंगे और सीनियर पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर भी। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के ऊपर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा क्योंकि यह दोनों ही खिलाड़ी चोट से ठीक होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
अजीत अगरकर ने इस बात की पुष्टि की है कि श्रेयस अय्यर इस समय पूरी तरह से फिट है और उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तीन वनडे मुकाबला पहले ही खेल लिए हैं। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह भी है कि जसप्रीत बुमराह ने भी राष्ट्रीय टीम में वापसी कर ली है। टीम एशिया कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।