infoVirat Kohli and Jasprit Bumrah. (Photo Source: Twitter)
एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। इस वक्त टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया भी एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले, भारत बुधवार, 30 अगस्त को कोलंबो पहुंच गया है। फैंस पहले से ही इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय खिलाड़ी बुधवार को कोलंबो हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को खुलकर बातचीत करते देखा गया। इस बीच, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा गया।
हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में कहा था कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल शुरुआती दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चोट से उबर रहे राहुल 4 सितंबर तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रहेंगे।
4 सितंबर के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे राहुल द्रविड़
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “उन्होंने (केएल राहुल) हमारे साथ एक सप्ताह बिताया, वह फिटनेस के उस स्तर पर पहुंचने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह टूर्नामेंट के पहले दो मैचों के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। जब हम श्रीलंका में होंगे तब वो NCA में रिहैब कर रहे होंगे। हम 4 सितंबर को उनका पुनर्मूल्यांकन करेंगे और फिर हम उन्हें वापस बुलाएंगे। हमारे लिए ये अच्छे संकेत हैं कि वो जल्दी ठीक हो रहे हैं।”
इस एशिया कप के लिए पाकिस्तान, भारत और नेपाल ग्रुप ए में हैं, जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। एशिया कप के अनूठे हाइब्रिड मॉडल में पाकिस्तान दो स्थानों पर चार मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बचे हुए मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। ग्रुप-स्टेज मैचों के बाद, सुपर-4 स्टेज 6 सितंबर को शुरू होने वाला है, और फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: रविचंद्रन अश्विन तो पाकिस्तान टीम की कर रहे जमकर प्रशंसा