Dilshan Madushanka (Image Credit- Twitter)
श्रीलंका की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एशिया कप से पहले टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने क्रम जारी है। अब खबर है कि दिलशान मदुशंका टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं साथी तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा का भी खेलना संदिग्ध है। इस तरह डिफेंडिंग चैंपियन की स्थिति काफी चिंताजनक नजर आ रही है।
बता दें कि कंधे की चोट के कारण दुष्मंथा चमीरा भी एशिया कप से बाहर हो गए हैं, जबकि लंका प्रीमियर लीग में लीडिंग रन स्कोरर और विकेट लेने वाले वानिंदु हसरंगा भी चोट से जूझ रहे हैं और समय पर ठीक नहीं हो पाएंगे।
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की चिकिस्ता समिति के अध्यक्ष अर्जुन डी सिल्वा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि, शुक्रवार को अभ्यास के दौरान मदुशंका की मांसपेशी फट गई थी। वह वर्ल्ड कप से पहले फिटनेस हासिल करने के लिए जूझ रहे होंगे।
उन्होंने कहा, कुमारा को साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा है। उन्हें ठीक होने में दुष्मंथा चमीरा या मदुशंका जितना समय नहीं लगेगा, लेकिन उन्हें एशिया कप से बाहर माना जा रहा है।
टूर्नामेंट में इन गेंदबाजी की खलेगी कमी
आपको बता दें कि इन तीन तेज गेंदबाजों ने ही वनडे विश्व कप क्वालीफायर में श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसलिए, इन तीनों के नहीं होने से टूर्नामेंट में श्रीलंका को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उनकी गैरमौजूदगी में कसुन रजिथा, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं।
इन्होंने हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पथिराना ने आईपीएल के अनुभव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू किया है। वहीं कसुन रजिथा ने अब तक 24 मैच खेले हैं और 5.91 की इकोनॉमी से 31 विकेट हासिल किए हैं। हसरंगा की जगह बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर दुनिथ वेलालेग या दुशान हेमंथा को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि श्रीलंका अपना पहला मैच 31 अगस्त को पाकिस्तान में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
यह भी पढ़ें- इस कारण कोहली से काफी खुश हैं वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी!, एशिया कप से पहले जमकर की तारीफ