Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)
एशिया कप 2023 के शुरू होने में अब महज एक दिन का वक्त बाकी रह गया है। टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होने वाला है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। जैसे-जैसे टूर्नामेंट तेजी से नजदीक आ रहा है, भारतीय टीम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है और एशिया की कुछ सबसे मजबूत टीमों से मुकाबला करने के लिए खुद को तैयार कर रही है।
भारतीय टीम इस समय अलूर, कर्नाटक में है। वहां सभी प्लेयर्स खुद को बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए एक ट्रेनिंग कैंप में जमकर मेहनत कर रहे हैं। एक और जहां टीम एशिया कप की तैयारियों में व्यस्त है, इसी बीच खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए ऋषभ पंत कैंप में पहुंचे। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पंत को भारतीय प्लेयर्स के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा गया।
वायरल वीडियो में पंत को कुलदीप यादव के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा गया। इसके बाद वो शार्दुल ठाकुर के साथ और हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। गौरतलब है कि, ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे और तब से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 25 वर्षीय पंत खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो गए हैं। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, वो जल्द ही ठीक होकर वापसी करेंगे।
यहां देखिए ऋषभ पंत का वो वीडियो
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
आपको बता दें कि, ऋषभ पंत अभी NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंत ने नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी शुरू कर दी है। इस बीच हाल ही में ऋषभ पंत ने जिम में साइक्लिंग करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। कुछ महीने पहले तक वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, तब वह बैसाखी का सहारा लेकर चलते नजर आए थे।
लेकिन जिस तरह से वो अपनी चोट से उबर रहे हैं वो काफी अच्छा है और उम्मीद जताई जा रही है कि वो जल्दी ही टीम में वापसी करेंगे। वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो वो जल्द ही एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ने ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव