BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच के टॉप 5 मुकाबले

#image_title

India vs Pakistan (Photo Source: Twitter)

दुनियाभर में क्रिकेट के खेल के कई लोग दीवाने हैं। क्रिकेट के खेल में भारत और पाकिस्तान के बीच के मुकाबले को हमेशा से ही काफी रोमांचक और सर्वश्रेष्ठ मैचों में गिना गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच खेला जाता है हमेशा दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिलता है। इन दोनों ही टीमों ने आपस में कई मैच खेले हैं जिसमें दोनों ने ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आज हम आपको बताते हैं एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच के टॉप 5 मुकाबलों के बारे में।

एशिया कप का आगामी सत्र इस महीने सितंबर महीने में ही खेला जाना है और दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

5- भारत बनाम पाकिस्तान, शारजाह, अप्रैल 13,1984

Asia Cup 1984 (Pic Source-Twitter)

भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप में पहली बार 1984 के पहले सत्र में आपस में मैच खेला था। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शारजाह में जबरदस्त मात दी थी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम की ओर से सुरेंद्र खन्ना ने 56 रन की पारी खेली जबकि संदीप पाटिल ने 43 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सुनील गावस्कर ने 36 रनों की नाबाद पारी खेली।

जवाब में पाकिस्तान 39.4 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। रॉजर बिन्नी और रवि शास्त्री ने भारत की ओर से तीन-तीन विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

4- भारत बनाम पाकिस्तान, दांबुला, जून 19, 2010

Harbhajan Singh Asia Cup. (Photo Source: LAKRUWAN WANNIARACHCH/AFP via Getty Images)

वनडे मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान ने हमेशा से ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। एशिया कप 2010 में इन दोनों टीमों के बीच दांबुला में मैच खेला गया था। इस मैच में गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच भी काफी बहस देखने को मिली और हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच में भी।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 267 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज सलमान बट और कामरान अकमल ने महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा।

जवाब में भारत की ओर से गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए अर्धशतक जड़ा। भारत को आखिरी दो गेंदों में 3 रनों की जरूरत थी और हरभजन सिंह ने छक्का जड़ भारत को इस मैच में जीत दिलाई।

3- भारत बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, मार्च 2, 2014

Shahid Afridi and Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच 2014 में मीरपुर में शानदार मुकाबला खेला गया था जिसमें शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम के लिए विस्फोटक पारी खेली।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 56 रन का योगदान दिया जबकि अंबाती रायडू ने 58 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 52* रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी। पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी ने रविचंद्रन अश्विन को लगातार दो छक्के जड़े और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

2- भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, सितंबर 23, 2018

Rohit Sharma & Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एकतरफा रहा था। एशिया कप 2018 में इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया और दूसरे में भी भारत ने 9 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया।

दूसरे मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 237 रन बनाए। टीम एक समय अपने शुरुआती 3 विकेट 58 रन पर हो चुकी थी लेकिन शोएब मलिक ने 78 रनों की पारी खेल अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

हालांकि भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई। धवन ने इस मैच में 114 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 111 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। भारत ने इस लक्ष्य को 40 ओवर में ही जीत लिया।

1- भारत बनाम पाकिस्तान मीरपुर, मार्च 18, 2012

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

मीरपुर में खेले गए एशिया कप 2012 के मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद हफीज ने 105 रन की पारी खेली जबकि नासिर जमशेद ने 112 रन बनाए।

अनुभवी बल्लेबाज युनुस खान ने 34 गेंदों में 52 रन की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में भारत की शुरुआत काफी खराब रही और गौतम गंभीर बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि इस मैच में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और कई फैंस को अपना दीवाना बना दिया।

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 183 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। यह अभी तक का उनका वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने पहले सचिन तेंदुलकर के साथ शतकीय साझेदारी की और फिर रोहित शर्मा के साथ भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की।

Exit mobile version