BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्मृति मंधाना और भारतीय टीम का मुंबई एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत

#image_title

Smriti Mandhana. (Image Source: Twitter/X)

Indian Women’s Cricket Team चीन में इतिहास रचने के बाद आज (27 सितंबर) सुबह-सुबह मुंबई पहुंच गई है। आपको बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 25 सितंबर को चीन के हांगझू में एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से हराकर इतिहास रचा है। यह एशियन गेम्स में महिला टीम का पहला गोल्ड मेडल है।

Smriti Mandhana और Indian Women’s Cricket Team का भव्य स्वागत किया गया

इस बीच, भारत लौटने के बाद Smriti Mandhana और जेमिमा रोड्रिग्स समेत पूरी भारतीय टीम का मुंबई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। उनके मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फैंस और परिवारजनों ने पूरे देश को गौरवान्वित करने वाली बेटियों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीत के लिए बधाई दी।

यहां पढ़िए: एशियन गेम्स 2023: कहां देखें मेन्स टी-20 क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, सभी ब्रॉडकास्टिंग डिटेल्स लीजिए यहां

इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस और खिलाड़ियों के परिवारजनों को ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है, और इसके बाद उन्होंने स्मृति मंधाना समेत अन्य खिलाड़ियों को माला पहनाई, गले लगाया और तस्वीरें भी खिंचवाई।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो:

A grand welcome of the women’s team on their arrival to India after winning the Gold Medal in Asian Games!

A proud moment for every Indian…!!! 🇮🇳#SmritiMandhana #AsianGames2023#ICCWorldCup #GOLD #ImranKhan#WorldTourismDay #BabarAzam𓃵pic.twitter.com/rVAtcBicXS

— Jagadish Msdian 💛🇮🇳 (@MsdianJr007) September 27, 2023

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hindustan Times (@hindustantimes)

ऐसा रहा मैच का हाल

आपको बता दें, यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ी ऐतिहासिक जीत थी, क्योंकि उन्हें पिछले साल बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। वहीं, एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने स्मृति मंधाना (45 गेंदों में 46 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (40 गेंदों में 42 रन) की शानदार पारियों की बदौलत बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर 20 ओवरों में 116/7 का स्कोर खड़ा किया।

जिसके बाद युवा भारतीय तेज गेंदबाज तितास साधु (4 ओवर में 6/3), लेग स्पिनर देविका वैद्य (4-0-15-1), बाएं-हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (3-0-20-2), और ऑफ- स्पिनर दीप्ति शर्मा (4-0-25-1) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रनों पर रोक दिया। इस तरह भारत ने 19 रनों की जीत के साथ अपना पहला गोल्ड मेडल जीता।

Exit mobile version