BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

एलीसा हीली के साथ हुआ बड़ा हादसा, हाथ की हुई सर्जरी

एलीसा हीली के साथ हुआ बड़ा हादसा, हाथ की हुई सर्जरी

#image_title

Alyssa Healy. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज एलीसा हीली के हाथ की सर्जरी हुई। बता दें, 21 अक्टूबर को उनका घर में चोट लग गई थी। महिला बिग बैश लीग इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है और एलीसा हीली इस शानदार टूर्नामेंट में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल रही थी। हालांकि इस चोट की लगने की वजह से उन्होंने इस समय खेले जा रहे सिडनी थंडर के खिलाफ मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।

सिडनी सिक्सर्स ने आधिकारिक बयान में यह कहा कि एलीसा हीली को उनके घर में चोट लग गई थी इसके बाद उनके हाथ की सर्जरी हुई है। सिडनी थंडर के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच के टॉस के दौरान सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एलिसा पेरी ने कहा था कि एलीसा हीली को काफी गंभीर चोट लगी है और फ्रेंचाइजी उनकी इस चोट को लेकर आने वाले 48 घंटे में बात करेगी।

बता दें, महिला बिग बैश लीग 2023 के अपने पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच को वो दो रन से हार गए थे। एलीसा हीली उस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही थी और उन्होंने 10 गेंदों में एक छक्के की मदद से मात्र 10 रन बनाए थे। पिछले काफी समय से एलीसा हीली ने सिडनी सिक्सर्स और ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई मुकाबलों में भाग लिया है और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के दम पर उन्होंने अपनी टीम को कई मैच में जीत दिलाई है।

सिडनी सिक्सर्स को लगा दोहरा झटका

एलीसा हीली की अनुपलब्धता में विकेटकीपिंग का जिम्मा युवा खिलाड़ी केट पेले को सौंपा गया है जो महिला बिग बैश लीग में अपना दूसरा ही मैच खेल रही है। उन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट का अपना पहला मैच मेलबॉर्न स्टार्स के खिलाफ इसी सीजन में खेला था। एलीसा हीली के अलावा Mathilda Carmichael को फ्रेंचाइजी के अभ्यास सत्र के दौरान पीठ में काफी दर्द उठा था और उनका खेलना भी आने वाले मैच में काफी मुश्किल लग रहा है।

टूर्नामेंट के शुरू होते ही सिडनी सिक्सर्स के लिए काफी बुरी खबर सामने आ रही है। हालांकि अच्छी बात यह है कि टीम के पास ऐसे कई खिलाड़ी है जो कभी भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अब सिडनी थंडर के बाद सिडनी सिक्सर्स को अपना अगला मुकाबला 24 अक्टूबर को ब्रिसबेन हीट के खिलाफ खेलना है जो इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। फ्रेंचाइजी को आने वाले मुकाबलों में एलीसा हीली की कमी जरूर खलेगी।

Exit mobile version