Rishabh Pant & Neeraj Chopra (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय एथलीट्स के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है। उन्होंने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ खाली हाथ लौटे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। पंत का कहना है कि हाईएस्ट लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत गर्व की बात होती है।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत की ओर से 16 खेलों में कुल 117 एथलीट्स ने हिस्सा लिया। इसमें भारत ने 6 मेडल (पांच ब्रॉन्ज, एक सिल्वर) अपने नाम किए। कई भारतीय एथलीट्स के पास इस सीजन भी गोल्ड मेडल जीतने का मौका था लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके।
ऋषभ पंत ने पोस्ट शेयर कर एथलीट्स की तारीफ की
As an athlete myself I know the hardships and sacrifices all would have made to represent our nation at the highest level.
I’m sure all would have taken some great learnings from the games. pic.twitter.com/uokFGQyoi7
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 12, 2024
As an athlete myself I know the hardships and sacrifices all would have made to represent our nation at the highest level.
I’m sure all would have taken some great learnings from the games. pic.twitter.com/uokFGQyoi7
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 12, 2024
As an athlete myself I know the hardships and sacrifices all would have made to represent our nation at the highest level.
I’m sure all would have taken some great learnings from the games. pic.twitter.com/uokFGQyoi7
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 12, 2024
ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”एक एथलीट के तौर पर मैं बखूबी जानता हूं कि हाईएस्ट लेवल पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सभी ने कितनी मेहनत और त्याग किए होंगे। मुझे यकीन है कि सभी ने गेम्स से कुछ बेहतरीन सीख ली होगी। उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई। आप सभी को शुभकामनाएं। जय हिंद।” पंत की इस पोस्ट पर जमकर फैंस भी जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
गौरतलब है कि भारतीय एथलीट्स पेरिस में टोक्यो ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल नहीं हो सके। भारत ने टोक्यो में 7 मेडल जीते थे, जो उसका सर्वश्रेष्ठ ओलंपिक प्रदर्शन था। भारत ने पेरिस में तीन मेडल शूटिंग में हासिल किए।
निशानेबाज मनु भाकर दो मेडल जीतकर इतिहास रचा। वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं। वहीं जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर और भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। पहलवान अमन सहरावत को भी ब्रॉन्ज मिला।